कवर्धा

थाना रेंगाखार अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम आमाखोरा, तथा ग्राम कन्हारी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक।ैै

टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में वनांचल क्षेत्र के 32 टीमों ने लिया हिस्सा।

प्रतियोगिता के माध्यम से उपस्थित ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक ने ठगी से बचने के उपाय साझा किये।

ग्राम कन्हारी में पुलिस आश्रय भवन(समुदायिक भवन) का किया उद्घाटन।

कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में लगातार जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री अजीत ओगरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों/चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम तथा ग्राम वासियों के बीच जाकर चौपाल लगाकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचने कबीरधाम जिले को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक -05/02/2021 से 22/02/2021 तक थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश लाकड़ा के कुशल नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम आमाखोरा तथा ग्राम कन्हारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में वनांचल क्षेत्र के कुल 32 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनके उत्साहवर्धन के लिए फाइनल मैच में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं ग्राम आमाखोरा तथा ग्राम कन्हारी जाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया, उपस्थित सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का खेल खेले तथा मैच देखने आए ग्रामीणों से मुलाकात कर क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मैच का आनंद लिया *आमाखोरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता* का फाइनल मैच ग्राम उसरवाही और आमाखोरा के बीच खेली गई जिसमें उसरवाही अपनारलं

बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल किया जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप 14000/- नगद राशि एवं शील्ड प्रदान किया गया वहीं दूसरे स्थान पर रहे ग्राम आमाखोरा को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 7000/. नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया तृतीय स्थान पर रहे ग्राम रामपुरप्लाट को 3000/. नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही *ग्राम कन्हारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान ग्राम जुनवानी ‘ द्वितीय स्थान पर रहे ग्रामकन्हारी की टीम को उचित इनाम व शील्ड प्रदान किया गया,उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक एवं वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आसपास के जिले में घटित अपराधों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही उनसे बचने के उपाय भी बताए गए आमतौर पर जागरूकता के अभाव में आजकल ग्रामवासी ठगी के शिकार हो रहे हैं यदि कोई सोना चांदी सफाई करने या एक तोला सोना को 2 तोला बनाने कि लुभावने प्रस्ताव देते हैं तो उनके झांसे में ना आए एटीएम मशीन में पैसे निकालते समय अपना पिन गोपनीय रखते हुए मशीन में अंकित करें किसी को भी एटीएम कार्ड इस्तेमाल ना करने दें अपना आधार नंबर पैन कार्ड नंबर वह बैंक अकाउंट किसी से शेयर ना करने तथा मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक करने कहा गया मोबाइल पर किसी भी प्रकार की बैंक संबंधी जानकारी मांगने पर ना देने मोटरसाइकिल पर चलते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने तीन सवारी ना चलने वाहन के

दस्तावेज हमेशा पूर्ण रखने तथा किसी भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जो आपके गांव या क्षेत्र के नहीं है क्षेत्र में घूमते हुए दिखते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की जानकारी थाने में अवश्य देवें ताकि भविष्य में किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व उसे डाला जा सके और वनांचल क्षेत्र को पूर्णता सुरक्षित रखा जा सके कहा गया साथ ही विजेता टीम को बधाई दी गई, तथा ग्राम कन्हारी में ग्रामीणों के सुविधा तथा सहयोग हेतु आवश्यक कार्यक्रमों व शादी या अन्य कार्यक्रम के लिए *आश्रय भवन का निर्माण कबीरधाम पुलिस द्वारा किया गया है* जिसका पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन कर ग्राम वासियों को आश्रय भवन की चाबी सौंप दी है जिससे ग्राम कन्हारी वासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं कबीरधाम पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button