राजनांदगाव

*◼️खैरागढ़ नगर (राजनांदगांव) के 14 रहिशजादों (जुआड़ियों) को 52 परी से इश्क लड़ाते थाना खैरागढ़ ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।*

*Big Breaking News..

*◼️खैरागढ़ नगर (राजनांदगांव) के 14 रहिशजादों (जुआड़ियों) को 52 परी से इश्क लड़ाते थाना खैरागढ़ ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।*

*◼️ब्लाक कांग्रेश ग्रामीण अध्यक्ष राईल छाजेड़ के सुपुत्र सुमित छाजेड़ , जनता जोगी कांग्रेश के कार्यकर्ता नाशिर मेमन के पुत्र नदीम मेमन एवं एशिया के एक मात्र विश्वविद्यालय , इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय में अनुकंपा में कार्यरत कर्मी मुकेश भट्ट पर हुवा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही।*
*◼️पुलिस ने एक FIR करने के बजाय 4 से 5 अपराध दर्ज किया। ताकि उक्त जुआड़ियों पर 151 एवं एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही न हो सके।*

*◼️लाखों के जुआ को सिर्फ लगभग 40000 रुपये का ही बताया ।*

*◼️रशुखदारों का दबदबा इतना कि यहां की मीडिया भी इसे दो दिन बीत जाने पर भी खबर किसी अखबार एवं चैनल में नहीं लगाई।*

खैरागढ़ । थाना खैरागढ़ को रात्रि दिनांक 13.12.2020 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नगर के नामचीन व्यापारी एवं कांग्रेश पार्टी तथा जनता जोगी कांग्रेश के कार्यकताओं के सुपुत्र लाखों का जुवां फड़ चला रहे हैं जिसमें नगर के राजफैमिली तथा कई नामचीन परिवार के बिगड़ैल सुपुत्र 52 पत्ती ताश पर हर जीत का दांव कई महीनों से जुवां का फड़ लगवा कर हर जीत का दांव लगा रहे हैं। जिस पर तत्काल खैरागढ़ थाना पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी टीम बनाकर दल बल के साथ तुरकार्रीपारा खैरागढ मे मध्य रात्री को धावा बोल दिया । जहां पर नगर के 14 नवयुवक ( जुआरी ) ताश पत्तो पर लाखों रूपये की पैसो का हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे जिस पर , गवाह नरेन्द्र वर्मा , दीपक नेताम को धारा 160 जाफौ0 का नोटिस देकर मुखबीर पंचनामा तैयार कर पुलिस बल के उप निरी0 मनीष सेन्डे, हमराह सउनि अनाराम साहू , सउनि सी0एल0 जागड़े , प्र0आर0 348 ऐशुराम बनवाली, आर0 1220 अखत्तर मिर्जा, आर0 1144 जयलाल भास्कर, आर0 1330 सुरेश खुटे के साथ रवाना होकर तुरकार्रीपारा मोती हाईट कैम्पस दुकान के सामने बिजली खम्भे की रोशनी मे अलग-अलग फड लगा कर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे जुवांडियों को पकड़ा जो लाखों रूपये का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे जिससे हमराह स्टाफ एवं गवाह के घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जहां फड़ मे 14
जुआरी इस प्रकार है :―
(1) आकाश गुप्ता पिता स्व कमलेश गुप्ता उम्र 22 साल सा0 कतियापारा उदय चौक जुना बिलासपुर के फड से 1000/- पास से 800/-

(2) गोलू भोई उर्फ विवेक भोई पिता रवि भोई उम्र 23 वर्ष जुना बिलापुर के फड़ से 1500/- पास से 700/- रूपये जुमला 4000/- रूपये ।

(3) शुभम शुक्ला पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 24 साल सा0 फारेस्ट नरसर्री के फड़ से 2000/-रू पास से 1000/-रू कुल 3000/- रू

(4) अभीषेक अग्रवाल पिता राजेन्द्र अग्रवाल उम्र 23 साल सा0 बख्सी मार्ग के फड से 2500/- रू, पास से 250 रू0 कुल 2750/-रूपये,

(5) धरमेन्द्र यादव पिता स्व0 राजेश्वर यादव उम्र 26 साल साकिन गोलबाजार वार्ड न0 05 थाना खैरागढ के फड़ से 2500/-रू0, पास से 250/- रू0 कुल 2750/- रूपये , जुमला 8500/- रूपये

(6) सुमीत छाजेड़ पिता राइल छाजेड़ उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड न0 20 सिविल लाईन खैरागढ के फड से 2500/-रू पास से 500/-रू कुल 3000/- रू

(7) नदीम मेमन पिता नाशिर मेमन उम्र 30 साल साकिन वार्ड न0 04 राज फेमली खैरागढ के फड से 2100/- रू, पास से 400 रू0 कुल 2500/-रूपये,

(8) प्रखर बैंस पिता जितेन्द्र सिंह बैस उम्र 26 साल साकिन वार्ड न0 20 सिविल लाइर्न खैरागढ के फड़ से 2000/-रू0, पास से 540/- रू0 कुल 2540/- रूपये , जुमला 8040/- रूपये

(9) सूर्यासिंग पिता बिडी सिंह उम्र 28 वर्ष सा0 वार्ड न0 4 राजफेमली खैरागढ के फड़ से 2600/-रू पास से 400/-रू कुल 3000/- रू
(10) यतिश सिन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 23 साल सा0 अमलीपारा खैरागढ के फड़ से 3100/- रू, पास से 300 रू0 कुल 3400/-रूपये

(11) मुकेश कुमार भट्ठ पिता जी0पी0 भट्ठ उम्र 40 साल सा0 सारथी पारा खैरागढ के फड़ से 2000/-रू0, पास से 500/- रू0 कुल 2500/- रूपये , जुमला 8900/- रूपये
(12) उसमान बेग पिता गुलाम बेग उम्र 28 साल सा0 बरेटपारा वार्ड न0 6 खैरागए के फड़ से 3300/-रू पास से 700/-रू कुल 4000/- रू

(13) मिनेश बख्सी पिता विजय बख्सी उम्र 20 साल सा0 नया बस स्टैण्ड शिव मदिर रोड़ खैरागढ के फड़ से 2700/- रू, पास से 300 रू0 कुल 3000/-रूपये

(14) अभीशेक नायर पिता विजय कुमार नायर उम्र 22 साल सा0 राज फैमली खैरागढ वार्ड न0 4 के फड़ से 2600/-रू0, पास से 400/- रू0 कुल 3000/- रूपये , फड़ एवं तास का जुमला 10,000/- रूपये , एवं 52 ताश जप्त किया जाकर जुआरियो को मौके पर दिनांक 14.12.2020 को 02:00 बजे विधिवत गिर0 किया गया है जुर्म जमानतीय होने से सक्षम जमानत दार पेश करने पर जमानत मुचलाका पर रिहा कर दिया गया, जुआरियो का यह कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

Related Articles

Back to top button