कवर्धा

अवैध धान परिवहन पर चिल्फ़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध धान परिवहन पर चिल्फ़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

12 चक्का ट्रक में 626 बोरी कुल 252 क्विल्टन धान जप्त

उत्तरप्रदेश फतहपुर से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था धान

धान की कीमत 3,78,225 व ट्रक की कीमत 16 लाख कुल 19 लाख 78 हजार 225 रुपये की मशरूका जप्त

कवर्धा,, कबीर क्रांति,,,थाना चिल्पी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार अवैध धान परिवहन पर सतत निगाह रखी जा रही है, इसी तारम्य में थाना चिल्पी व खाद्य विभाग द्वारा दिनांक 30.11.2020 को अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक एम0एच0/ 06 ए क्यू 2509 उत्तरप्रदेश से रायपुर की ओर जा रहा था, जिसे चेक करने पर ट्रक में धान भरा होना पाया गया, धान परिवहन के संबंध में चालक के पास छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से कोई भी वैध दस्तावेज अथवा अनुमति नहीं होना पाया गया । चालक से पुछताछ करने पर बताया कि ट्रक में 626 बोरी में 256 क्विटंल धान लोड है, मौके पर जिला खाद्य विभाग को सूचित कर जिला खाद्य टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त धान ट्रक को जप्त किया गया। धान की कीमत करीबन 3,78,225/-रूपये एवं परिवहन कें उपयोग में लाये गये ट्रक की कीमत करीबन 16,00,000/-रूपये है, उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्पी स्टॉप एवं 112 द्वारा सफल कार्यवाही की गई ।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्यवाही — चिल्फ़ी पुलिस द्वारा बिगत एक हफ्ते में अवैध धान की दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुवे दो ट्रक में कुल 1250 से भी अधिक बोरी धान जप्त किया गया है ।

Related Articles

Back to top button