कवर्धा

निर्धारित मात्रा से अधिक शराब अवैध रूप से परिवहन करते छ: आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे “

निर्धारित मात्रा से अधिक शराब अवैध रूप से परिवहन करते छ: आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे “

धारा 34 ( 1 ) क आबकारी एक्ट के तहत छः प्रकरण दर्ज।
कवर्धा,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी उप पुलिस अधीक्षक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया था इसी तारतम्य में दिनांक 20,21.10.2020 को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र में अवैध शराब , जुआ , सट्टा की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था कि मुखबीर से सूचना मिला कि अवैध शराब बिक्री हेतु अधिक मात्रा शराब परिवहन कर रहे आरोपी 01.अभिलाष यादव पिता रामफल यादव उम्र 27 वर्ष साकिन समनापुर के विरूद्ध अपराध कमांक- 563/20 धारा 34 ( 1 ) क आबकारी एक्ट से 23 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद कीमती 1840 रूपये 02. जोकेब पटेल पिता गुहरा पटेल उम्र 52 साल साकिन जैतपुरी थाना कवर्धा के विरूध अपराध कमांक 565/2020 धारा 34 ( 1 ) क आबकारी एक्ट से 22 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद कीमती 1600 / रूपये 03. सुकराधी निषाद पिता बुद्धधु निषाद उम्र 50 वर्ष साकिन मडमडा थाना कवर्धा के विरूध अपराध कमांक 566/2020 धारा 34 ( 1 ) क आबकारी एक्ट से 17 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद कीमती 1360 / रूपये 4 आशोक पटेल पिता शेखु पटेल उम्र 35 साल साकिन अचानकपुर , थाना भोरमदेव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 567/2020 धारा 34 ( 1 ) ( क ) आबकारी एक्ट से 19 पौवा देशी मदिरा प्लेन शीलबंद कीमती 1520 / -रूपये जुमला कीमती 6320 / – रूपये को जप्त किया गया एवं दिनांक 21.10.2020 को आबकरी एक्ट के दो प्रकरण आरोपी बुजेश मरकाम पिता दुर्गेश उम्र 25 साल साकिन देवार पारा द्वारा लोगो को शराब पीलेने का व्यासस्थ करते पकडे जिन्के खिलाफ अपराध क्रमांक 568/2020 धारा 36 सी आबकरी एक्ट की कार्यवाही एवं ट्रक यूनियर के पीछे शराब पीने की व्यावस्थ कर रहे आरोपी आशोक केवट पिता शिव कुमार केवट उम्र 35 साल साकिन ट्रक यूनिय के पीछे कवर्धा के खिलाफ अपराध क्रमांक 569 / 2020 धारा 36 सी आबकरी एक्ट की कार्यवाही की गई थाना प्रभारी मुकेश यादव के थाना कोतवाली पदस्थ होने के बाद अपराध अंकुश लगाते हुये लगातार गांजा , सट्टा, आबकारी एक्ट , की कार्यवाही किये जाने से जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बड़ी है कार्यवाही से अपराध करने वालो के मन में भय का माहोल बना हुआ है । उक्त कार्यवाही में निरी मुकेश यादव , सउनि आशीष सिंह , प्र.आर .283 मुकेश साहू , 251 अनुप चन्द्रवंशी , प्र.आर. 335 हरिचंद साहू , प्र.आर. 15 इंद्रकुमार दिवाकर , आर . 337 राजेश्वर कोसरिया , 494 गज्जू सिंह , 176 लक्ष्मीकांत तिवारी , 456 हिरेन्द्र साहू , 381 शमसेर अली , 509 संदीप शुक्ला , 519 पवन चंद्रवंशी , 848 प्रदीप निर्मलकर , सैनिक 134 देवेन्द्र चंद्रवंशी , 138 मनोज बंसोड का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button