बालोद

युवा सपनों को पंख देगा नीति आयोग का अटल लैब, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने यहां किया शुभारंभ

युवा सपनों को पंख देगा नीति आयोग का अटल लैब, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने यहां किया शुभारंभ

अनीश राजपूत

बालोद-केंद्र सरकार की नीति आयोग द्वारा बालोद जिले के विद्यालयों में भी अब अटल लैब का शुभारंभ किया जा रहा है किताबी शिक्षा से हटकर यह लाइव बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा है जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम चंदन बिरही में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अटल लैब का शुभारंभ किया है उन्होंने कहा कि यह टलैब बच्चों के सपनों को पंख देगा साथ ही उन्होंने जरूरी सामग्रियां इन लैब में व्यवस्थित करने निर्देशित भी किया जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले में वर्तमान में 40 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होने जा रहे हैं जिसमें से 10 स्थापित हो चुके हैं।

आपको बता दें कि यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देगा अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है केंद्र की मोदी सरकार इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है।

अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा। अटल लैब में आईआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे इस योजना के अंदर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शासकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों के चयन भी इस योजना के लिए किया गया है अत्याधुनिक तकनीक से यह ब्लेस होंगे और बच्चों को बेहतर सीखने का मौका मिलेगा यह लाइफ किताबी ज्ञान से काफी आगे होगा।

Related Articles

Back to top button