कवर्धाराजनांदगाव

सांसद संतोष पांडेय के प्रयास पर रेल लाइन को मिली मंजूरी, डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल कोरिडोर स्वीकृत, सांसद पांडेय ने संसद में निरंतर उठाई थी आवाज, क्षेत्रवासियों में हर्ष

सांसद संतोष पांडेय के प्रयास पर रेल लाइन को मिली मंजूरी, डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल कोरिडोर स्वीकृत, सांसद पांडेय ने संसद में निरंतर उठाई थी आवाज, क्षेत्रवासियों में हर्ष

कवर्धा-कबीर क्रांति ,,डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन को लेकर सांसद संतोष पांडेय के निरंतर पत्राचार एवं संसद में निरंतर आवाज उठाने का परिणाम अंततः लोकसभा क्षेत्र को प्राप्त हो गया है। रेल मंत्रालय ने उक्त रेल लाइन की मंजूरी दे दी है और इससे संबंधित पत्र छग मुख्य सचिव को प्रेषित कर दी है।
295 कि.मी. की लम्बी रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया अब आरंभ होने को है| स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री पियूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि निर्माण एजेंसी छ.ग. रेल कारपोरेशन लिमिटेड होगी | जिसकी संभावित लागत 4 हजार 21 करोड़ रु. है | परियोजना का सर्वाधिक लाभ जिले के डोंगरगढ़, कबीरधाम, को मिलेगा जहाँ स्वतंत्रता के बाद से ही रेल लाइन की कमी महसूस की जा रही थी | रेल लाइन निर्माण से न सिर्फ डोंगरगढ़ से कवर्धा होकर कोरबा यात्रियों को राहत मिलेगी वरन कोयला व अन्य खनिजो के परिवहन से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे |
रेल लाइन में डोंगरगढ़ से कवर्धा के मध्य लोहरा, गंडई, छुईखदान सहित 12 तथा कवर्धा से कटघोरा के मध्य पंडरिया, बेरला, मुंगेली, तखतपुर, काठाकोनी सहित 15 स्टेशन का निर्माण होना है। रेल लाइन स्वीकृति प्राप्त करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष कबीरधाम अनिल ठाकुर व राजनांदगांव मधुसूदन यादव सहित समस्त मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने सांसद सहित प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री पियूष गोयल का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button