राजनांदगाव

राजनांदगांव : कलेक्टर ने एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 09 सितम्बर 2020

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दवाईयों को एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने पर सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को  कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण काल के दौरान सामान्यत: जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है। मेेडिकल शॉप में दवाईयों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग राजनांदगांव को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने विभाग के निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन नगर के मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button