बलरामपुर

: बलरामपुर :  मुख्य सचिव ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल वाड्रफनगर का किया निरीक्षण :  निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

बलरामपुर ,

प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन डॉ0 आलोक शुक्ला अपने दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान विकासखंड वाड्रफनगर पहुंचे। उन्होंने शासन की प्राथमिकता प्राप्त शिक्षा योजना के अंतर्गत तैयार किये जा रहे वाड्रफनगर के शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा प्रमुख सचिव डॉ0 शुक्ला को पूरे परिसर का भ्रमण करवाकर शाला संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने शाला के कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से बात कर शाला निर्माण के वर्ष के साथ ही उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा जिला शिक्षा अधिकारी से परिसर में स्थित लाइब्रेरी एवं लैब दिखाने को कहा। निर्माणाधीन लैब और लाइब्रेरी का अवलोकन कर निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने कला सांस्कृतिक कक्ष, आईटी लाइब्रेरी और खेल मैदान का अवलोकन किया तथा खेल मैदान एव उसका उचित उपयोग देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने परिसर में नगर पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का अवलोकन कर इसके वर्तमान उपयोग की जानकारी ली। प्रमुख सचिव डॉ0 शुक्ला ने अधिकारियों से आसपास स्थित निजी स्कूल देखने की इच्छा जाहिर की जिस पर अधिकारियों द्वारा रजखेता स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल का भ्रमण कराया गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात कर संचालन संबंधी जानकारी ली तथा बच्चों के क्लासरूम के साथ ही लैब और विभिन्न भवनों का अवलोकन किया।
: इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस0, सयुंक्त संचालक श्री के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0 एक्का, एसडीएम श्री विशाल कुमार महाराणा, सहायक संचालक श्री आशीष दुबे तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button