बेमेतरा

बेमेतरा : पढई तुंहर पारा के अंतर्गत समुदाय की सहयोग से संचालित मोहल्ला स्कूल

बेमेतरा : पढई तुंहर पारा के अंतर्गत समुदाय की सहयोग से संचालित मोहल्ला स्कूल
बेमेतरा कबीरक्रराति

बेमेतरा विकासखंड के ग्राम-पड़कीडीह में मोहल्ला कक्षा का आयोजन- कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढ़ाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने एवं उनमें शैक्षिक अभिरूचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर ग्राम-पड़कीडीह में पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि शिक्षा की लौ जलाये रखने का बीड़ा ग्राम की महिलाओं ने उठाया है। प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुमारी शुक्ला एवं उनकी पुत्रियों सुकन्या एवं परमेश्वरी इन कक्षाओं के संचालन में अपना अपूर्व योगदान दे रही हैं। शिक्षा के लिए इन उद्यमी महिलाओं के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्राथमिक शाला की शिक्षिका रश्मि तिवारी के द्वारा भी इन कक्षाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। ग्राम में एक कक्षा का संचालन श्रीमती शुक्ला के द्वारा स्वयं अपने घर में एवं अन्य कक्षाओं का संचालन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इन कक्षाओं में बच्चे स्वच्छ परिवेश में गणवेश के साथ उपस्थित हो रहे हैं तथा कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा इन मोहल्ला कक्षाओं का अवलोकन किया गया एवं इन महिलाओं के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्याें की सराहना की। निःसंदेह यह निःस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है।

Related Articles

Back to top button