कोरबा

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में अचानक फटी जमीन, दहशत में लोग, जानिए क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में अचानक फटी जमीन, दहशत में लोग, जानिए क्या है मामला

कोरबा क्षेत्र में कोयला खदानों में लगातार ब्लास्टिंग होती रहती है जिसकी वजह से यहां जमीन में भूकंप की तरह कंपन आम बात है।…

कोरबा, ।कबीर क्रांति

कोरबा जिले के सिंघाली इलाके में एक खाली मैदान में आज अचानक जमीन फट पडी और वहां कुंए के आकार का एक गहरा गड्ढा हो गया। इस घटना की वजह से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि कोरबा छत्तीसगढ का सबसे बडा कोल प्रक्षेत्र है और यहां बडी संख्या में कोयले की भूमिगत खदानें स्थित हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह घटना घटी वहां नीचे कोयला खदान स्थित थी, जहां से काेयला निकाला जा चुका है। इसके बाद यह जमीन खोखली हो गई थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि करीब 20 फीट के दायरे में कुंए की शक्ल में एक बडा गड्ढा हो गया है। इस घटना के बाद से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत सिंघाली कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा एकाएक धंस गया। जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना के वक्त कोई नहीं था। इस घटना की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे। जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं। इस वजह से यहां के लोग सहम गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम करेगी, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button