कवर्धा

थाना कवर्धा जिला – कबीरधाम , छ0 ग0 क्वारेन्टाईन सेन्टर मजगांव में उत्पात मचाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री के0 एल0 ध्रुव के द्वारा जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अपने थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया था साथ ही बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को संपर्क करने आम जनों से अपील भी की गई थी अगर इस प्रकार नहीं किया जाता तो उसके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जाएगी कहां गया । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.05.2020 के रात्रि 08:00 बजे आरोपी पिंकू निषाद द्वारा दूसरे प्रदेशो से आये आपने भाई गणेश निषाद जो क्वारेन्टाईन सेन्टर मजगांव के स्कूल में रह रहे थे जिसके संपर्क में आ गया सपंर्क में आने के बाद आरोपी को गांववालो के द्वारा क्वारेंटाईन होने कहा गया जो नहीं माने और विवाद करने लगे तत्पश्चात गांव वालों के द्वारा नायब तहसीलदर श्री हेमंत पैकरा को सूचना दिया गया जो मौके पर जाकर आवश्यक समझाईस दिए तो भी नही माने और प्रशासन के लोगो से विवाद कर बिना क्वारेंटाईन हुए अपने घर में चले गये कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 208/2020 धारा 188,269,270 भादवि एवं 3 महामारी एक्ट के आरोपी पिंकू निषाद पिता मनसुखा निषाद उम्र 27 साल साकिन मजगांव थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को होम करंट टाइम अवधि के बाद आज दिनांक 01.07.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , सउनि रघुवंश पाटिल , आर .456 हिरेन्द्र साहू , आर .360 शेषनारायण सिन्हा , आर .702 उमाशंकर साहू , सै 0 80 अनिल पाण्डये थाना कवर्धा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button