कवर्धादुर्ग

कोविड-19 के प्रभावितों के लिए कबीरधाम जिले के कृषक मित्रों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख 65 हजार दान किए

डी एन योगी कवर्धा, । कबीरधाम जिले के कृषि विभाग के एक्सटेंशन रिफाॅम्र्स (आत्मा) में कार्यरत कार्यरत सभी 356 किसान मित्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 के प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए अपना एक-एक माह का वेतन मिलाकर तीन लाख 65 हजार रूपए की आर्थिक मदद देकर एक मिशाल कायम की है। किसान मित्र संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण को मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से जारी चेक भेंट किया। बता दे की सभी किसान मित्र कबीरधाम जिले किसान है। सभी कृषि विभाग के एक्सटेंशन रिफाॅम्र्स (आत्मा) कार्यक्रम से जुड़े हुए है। राज्य शासन द्वारा सभी किसानों को प्रतिमाह एक हजार रूपए का मानदेय दिया जाता है।
कृषक संघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेश मानिकपुरी ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्वविक माहामारी के संक्रमण की रोकथाम में शासन, प्रशासन के साथ किसान मित्र संघ कबीरधाम छ.ग. शासन के साथ खड़े है। इस कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बड़ी समस्या को देखते हुए गरीब भाई-बहनों को हो रही समस्याओं और नित्य मजदूरी से अपना जीवन निर्वाह करने वाले मजदूरों की सहायता के लिए किसान मित्र संघ, कबीरधाम ने निश्चय किया है, कि कृषि विभाग में कार्यरत समस्त कृषक मित्र का एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर लिया जाएगा। इस तारतम्य में श्री किरण वर्मा, किसान मित्र, लेंजाखार के द्वारा कलेक्टर कबीरधाम को समस्त कृषक मित्रों के तरफ से एक माह का मानदेय राशि 1 हजार रूपए कुल राशि 3 लाख 65 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए भंेट किया। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, उपसंचालक कृषि श्री एम.डी. डड़सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.के. वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। जिले में कार्यरत समस्त कृषक मित्रों द्वारा मानवता की सहायता के लिए दिए गए सहयोग के लिए कलेक्टर श्री शरण द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Related Articles

Back to top button