राजनांदगाव

राजनांदगांव जिले में एकमुश्त चार कोरोनाग्रसत नए मामले सामने आए हैं| नया मामला आदिवासी बाहुल्य मोहला विकासखंड करमोता गांव से सामने आया हैं| सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि ।

राजनांदगांव जिले में एकमुश्त चार कोरोनाग्रसत नए मामले सामने आए हैं| नया मामला आदिवासी बाहुल्य मोहला विकासखंड करमोता गांव से सामने आया हैं| सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि ।

*राजनांदगांव ।* प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजोे की बढती संख्या के बीच राजनांदगांव जिले में एकमुश्त चार कोरोनाग्रसत नए मामले सामने आए हैं| नया मामला आदिवासी बाहुल्य मोहला विकासखंड करमोता गांव से सामने आया हैं| सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने पुष्टि करते बताया कि करमोता गांव के बाहर बने क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले मजदूरों मे से 4 कोरोना से सक्रमित मिले हैं| बताया जाता गैे कि क्वांराटाईन सेंटर में कुल 9 मजदूरों को ठहराया गया था| संक्रमित मरीजो को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया जा रहा हैं| वही पूरे गांव को सील कर दिया गया हैं| बताया गया है कि सभी पाजिटिव मरीज हाल ही में मुंबई से गांव लौटे है| स्वास्थ्य महकमा सभी मजदूरो से निजी जानकारी जुटा रहा हैं ।

Related Articles

Back to top button