कवर्धादुर्ग

जिला स्तरीय आनलाइन वर्चुअल क्लास का हो रहा है सफल संचालन, विभिन्न विषयों के शिक्षक ले रहे हैं क्लास

प्रतिदिन कक्षाएं हो रही हैं संचालित, सोमवार को पांच कक्षाएं हुई संचालित।

कबीर क्रांति*कवर्धा-* शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय आनलाइन वर्चुअल क्लास का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन कक्षाएं संचालित हो रही है। विभिन्न विषयों के शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं।
शिक्षा विभाग के जिला मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य गजराज सिंह राजपूत व भानू प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को कुल पांच कक्षाएं संचालित हुई। दोपहर 1 बजे से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुल्लापुर बाजार के शिक्षक व संकुल प्रभारी मोहन लाल शर्मा ने कक्षा आठवी के हिंदी विषय की ऑनलाइन कक्षा संचालित की उन्होंने बच्चों को हिंदी व्याकरण मे संज्ञा व संज्ञा के भेद बताए। दोपहर 2 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उड़िया खुर्द की व्याख्याता स्वाति मिश्रा द्वारा कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी विषय की मार्किंग स्किम पर कक्षा संचालित करते हुए प्रश्न पत्र के स्वरूप और अंक विभाजन पर विस्तृत चर्चा की।
स्वामी करपात्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के व्याख्याता रोहित जायसवाल द्वारा कक्षा बारहवीं के गणित विषय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा के व्याख्याता अश्वनी कोसले द्वारा कक्षा बारहवीं के भौतिकी विषय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महरटोला के शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू द्वारा कक्षा छठवीं के अंग्रेजी विषय की आनलाईन कक्षा संचालित की गई। कई अन्य शिक्षकों ने भी अपने घर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की। ऑनलाइन कक्षा में शामिल छात्रों ने शिक्षकों के अध्यापन का लाभ लिया। मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य प्रशांत विश्वकर्मा ने बताया कि कल मंगलवार को भी वर्चुअल क्लास अंतर्गत पांच कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे, नोडल अधिकारी यूआर चंद्राकर व एमआईएस प्रशासक सतीश यदु द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल क्लास की मानिटिरिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button