कवर्धादुर्ग

श्रीशंकराचार्य जी से प्रशंसित हुए ,,अवधेशनन्दन

                                अवधेशनन्दन श्रीवास्तव

राष्ट्ररक्षा शिविर में उत्कृष्ट वक्तृत्व के लिये मिला प्रतिसाद

डी एन योगी कवर्धा। नगर के स्थापित उद्घोषक एवम वक्ता अवधेशनन्दन श्रीवास्तव ने एक विशिष्ट उपलब्धि से पुनः नगर को गौरवान्वित किया है। उन्हें राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक महत्वपूर्ण आयोजन में उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसदगण, सहित अनेक विशिष्ट वक्ताओं के साथ सूचीबद्ध कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वक्तव्य देने के लिये आमंत्रित किया गया था। जिसमें उन्होंने निर्धारित विषय पर अपने सारगर्भित वक्तव्य प्रदान करने के लिये श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी से प्रशंसा प्राप्त की है।

ज्ञातव्य हो कि श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में धर्मसंघ, पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी और आनँदवाहिनी का 21 वां साधना एवं राष्ट्ररक्षा शिविर श्रीगोवर्धन मठ पुरी में सम्पन्न हुआ । जिसमें देश एवम विदेशों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन जुड़े थे। उक्त आयोजन में शंकराचार्य जी द्वारा निर्धारित विषय “विप्लवविहीन उत्कर्षप्रद विकास की परिभाषा तथा इसके क्रियान्वयन की स्वस्थ विधा” पर वक्तव्य प्रदान करने के लिए श्री धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार ), श्री प्रताप सारंगी (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार), श्री धीरेंद्र झाजी पूर्व चीफ जस्टिस (बिहार हाई कोर्ट, श्री गुप्तेश्वर पांडेजी (डीजीपी बिहार), श्री अमृतराजजी (आईजी बिहार), अच्युत सामंतजी( सांसद) ,श्रीअमृत राज, आई पी एस, आई जी, बिहार,डॉ राजकुमार डेंटिस्ट, लखनऊ, श्री सुनील वादनेकर, चीफ इंजीनियर pwd मुंबई, श्री बंगरैया शर्मा, आंध्रप्रदेश, श्रीमती सरोज तिवारी आनँदवाहिनी बिहार, श्री राजेश तिवारी राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, छत्तीसगढ़, श्री गोपाल शर्मा महामन्त्री, आदित्यवाहिनी राजस्थान, सहित श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, कवर्धा छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया गया था। श्री श्रीवास्तव के वक्तव्य के पश्चात श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य जी ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्रीअवधेशनन्दन श्रीवास्तव इसके पूर्व भी अनेक बार, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली वक्तृत्व प्रदान करने के लिये प्रशंसित एवम सम्मानित हो चुके हैं।

इस उपलब्धि के लिए आदित्यवाहिनी जिलाध्यक्ष नारायण गुप्ता, नगर अध्यक्ष भोला तिवारी, मारुति शरण शर्मा, कमलकांत रूसिया, शिव अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आशीष दुबे, कोमलसिंह राजपूत, दानेंद्र गोस्वामी, आशीष पाठक सहित समस्त सदस्यों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button