कवर्धादुर्ग

कबीरधाम पुलिस की अनोखी पहल

चौकी चारभाठा थाना मे कोविड 19 के संबंध में कोरोना वायरस व यमराज बनाकर प्रचार प्रसार की गई
लॉक डाउन का पालन करने आम जनता से किया गया अपील
कवर्धा,,,पुलिस अधीक्षक श्री के. एल. ध्रुव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.आर मण्डावी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गीतांजली सिन्हा के द्वारा दिनांक 15.04.2020 को चौकी स्टाप के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र शासन द्वारा बनाये गये नये लॉक डाउन के विषय में जन जागरुकता व जिला कबीरधाम मे लागे धारा 144 के पालन हेतु चौकी चारभाठा के क्षेत्र में आने वाले ग्रामो मे ग्रामीणे को माईक हैण्डलर स्पीकर के माध्यम से शासन प्रशासन का लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने घर से बाहर ना निकलने अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने और अगर निकलते हैं तो मुंह पर मास्क या गमछा का इस्तेमाल अवश्य करने यदि कोई बाहर से आया हुआ व्यक्ति है उसकी जानकारी चौकी में देने समझाइश दी गई । इसी क्रम मे चौकी स्टॉफ प्रधान आरक्षक अश्वनी पाण्डे के द्वारा यमराज व आरक्षक तारकेश्वर देवदास के द्वारा कोरोना वायरस का वेश धारण किया गया था तथा मोटर बाईक व शासकीय वाहन द्वारा ग्राम बाजारचारभाठा, गोछिया, मुगेलीडीह, खेरझिटी, बंदोरा, डिझरीनी,

बम्हनी धमकी नवागाव आदि ग्रामो मे किया गया तथा कोरोना के संबंध मे घुम – घुम कर ग्रामीणो को सोशल डिस्टेंस का हर हाल में हर काम के दौरान पालन करने तथा बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकलने व अनाश्यक अपने – अपने घर से बाहर नही निकलने तथा बिना कारण घर से बाहर निकलने व बैठते पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की समझाईश देकर जिला में लागू धारा 144 का कडाई से पालन करने बताया गया। उक्त प्रचार प्रसार मे सउनि नरेन्द्र सिंह प्र.आर अश्वनी पाण्डे, बलदाऊ भट्ट , लवकेस खरे , आरक्षक शशांक तिवारी, हेमंत राजपूत, भूषण पाटले, तारकेश्वर देवदास, ईश्वरी साहू म. आर मंजूषा धुर्वे चालक आर . आसिफ खान का विशेष योगदान रहा। चारभाटा के इस पहल के लिए आसपास के ग्राम प्रमुखों के द्वारा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चारभाठा प्रभारी एवं स्टाफ को बधाई का पात्र बताया।

Related Articles

Back to top button