कवर्धादुर्ग

 बोड़ला SDM विनय सोनी ने किया PDS चावल सप्लाई करने वाली ट्रकों का आकस्मिक जांच,60क्विंटल चावल का अंतर पाया गयाऔर वेयरहाउस को शील किया गया

 बोड़ला SDM विनय सोनी ने किया PDS चावल सप्लाई करने वाली ट्रकों का आकस्मिक जांच,60क्विंटल चावल का अंतर पाया गया,और वेयरहाउस को शील किया गया

कवर्धा,कबीर क्रांति

कवर्धा,, बोड़ला,लम्बे समय से इन ट्रकों से होने वाली PDS की चावलों की तस्करी को लेकर क्षेत्र में चर्चा थी।जिसको लेकर एसडीएम श्री सोनी ने

शनिवार रात्रि 11 बजे तम्बोली पेट्रोल पंप के पास 3 ट्रकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान cg o9 B 2191 में 60 क्विंटल चावल का अंतर पाया गया। SDM ने वेयर हाउस में वाहनों को लाकर कांटा कराया गया।
SDM ने जांच के बाद बोड़ला थाने में सुपुर्द की गई है।
इस कार्यवाई में तहसीलदार मनीष वर्मा,अमन चतुर्वेदी पटवारी जितेंद्र भंडारी सहित बोड़ला पुलिस मौजूद रहे।
 । मामले की गंभीरता व बहुंत लोगों की संलिप्तता को देखते हुए मुडीयापारा बोड़ला चावल वेयर हाउस को रात्रि 1.12 बजे SDM बोड़ला ने शील किया

Related Articles

Back to top button