दुर्गबालोद

नियमों की अनदेखी – बिना परमिट के गुरुदेव ट्रेवल्स की बसें दौड़ रही सड़कों में

नियमों की अनदेखी – बिना परमिट के गुरुदेव ट्रेवल्स की बसें दौड़ रही सड़कों में

बालोद/अनीश राजपूत

बालोद, कबीर क्रांति,जिले का आरटीओ विभाग इन दिनों सड़कों पर कार्रवाई करने के मामले में हिट नजर आ रही परंतु विभाग में कागजी कार्रवाई में फ्लॉप साबित हो रही है या यूं कह सकते हैं कि विभाग के साए में ही बिना परमिट के रूटीन की बसें सरपट दौड़ रही है जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि बालोद जिले में कई वाहने ऐसे हैं जिनको सड़क पर चलने का परमिट नहीं है फिर भी यह वहां ने सड़क पर सरपट दौड़ रही है जिसमें विशेष रूप से गुरुदेव ट्रेवल्स शामिल है आरटीओ विभाग द्वारा यह जानकारी भी दी जा चुकी है कि गुरुदेव ट्रेवल्स सीजी 08 टी 9400 इस नंबर के वाहन को किसी तरह की परमिट नहीं है परंतु फिर भी यह वाहन सड़क में दौड़ रही है और विभाग अनजान बना बैठा हुआ है।
संदर्भ में जब जिले के परिवहन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने यह कहा कि जिस बसों को आप कह रहे हैं वह स्पेयर की बसें थी जिसके संदर्भ में हमने उनसे बात की तो वाहन मालिक का कहना था कि बस खराब होने के कारण यह बसें सड़क पर चलाई गई वहीं उन्होंने यह भी माना कि आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी।
दरअसल एक अन्य ट्रांसपोर्टर द्वारा इस गुरुदेव ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत संचालित वाहन की जानकारी मांगी गई थी जिसमें विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस वाहन को सड़क में चलने की परमिट नहीं है बावजूद इसके यह गाड़ियां जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ रही है इसके साथ ही इस ट्रेवल्स की अन्य कुछ गाड़ियों के भी परमिट नहीं है और कहीं और के परमिट के नाम पर कहीं और गाड़ियां दौड़ाई जा रही है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है बाकी ट्रांसपोर्ट कंपनियां जहां नियमों को फॉलो करते हुए दस्तावेजों के साथ आगे बढ़ रही है तो गुरुदेव ट्रैवल्स द्वारा नियमों को ताक में रखकर बस संचालित किया जा रहा है।

घोटिया के लिए शामिल है आधा दर्जन परमिट पर संचालित सिर्फ दो

बालोद जिले के बालोद से घोटिया जाने वाले मार्ग के लिए लगभग 5 बसों को परमिट है परंतु केवल 2 बसें ही संचालित की जा रही है उसका लाभ वहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है इसके साथ ही बिना परमिट की बसों को उस लाइन में बेधड़क दौड़ाया जा रहा है अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो फिर लोगों को कुछ भी नहीं मिल पाएगा।

बसों का खेल विभाग अनजान

बस संचालन को लेकर आरटीओ विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है इसका फायदा कुछ ट्रांसपोर्टर उठा रहे हैं बाकी ट्रांसपोर्टर्स जहां नियमों को पालन कर रहे हैं तो कुछ ट्रांसपोर्टर नियमों को ताक में रखकर बस संचालित कर रहे हैं जिसके कारण बाकी ट्रांसपोर्ट भी काफी परेशान है विभाग द्वारा ध्रुव नीति अपनाई जा रही है इसके साथ ही बिना परमिट की बसें सरपट सड़कों पर दौड़ रही है तो शादी ब्याह आदि ने भी इन बसों का उपयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button