कवर्धादुर्ग

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग की गाड़ी में 105 पेटी अवैध शराब पकड़ाया कुकदूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश से आ रही थी गोवा अंग्रेजी शराब

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग की गाड़ी में 105 पेटी अवैध शराब पकड़ाया
कुकदूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश से आ रही थी गोवा अंग्रेजी शराब

-बलौदा बजार के विधायक कुकदूर थाने मे  दिखाई दे रहेे हैं

कवर्धा,बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब आ रही है कुकदूर पुलिस दो गाड़ियों में 105 पेटी गोवा शराब अवैध परिवहन करते हुए पकड़ने में कामयाब हुई है ।
थाना। प्रभारी कुकदूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा पीकप सी. जी.22 एच 4367 में मध्यप्रदेश से लेकर आ रही वाहन चालक तेजसिंह

नायक लतुवा थाना बलौदाबाजार 14-1-2020 को पकड़ने में सफल रही है वही सी. जी.22 जी. 7457 पर 15 पेटी शराब परिवहन करते हुए चालक अनिलगुप्ता को पकड़ने में कामयाबी मिली है । इस समय छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव चल रहा है इसे ध्यान में रख कर शराब माफिया सक्रिय हैं लगातार कबीरधाम पुलिस इस दिशा में काम कर लाखों रुपये का अवैध शराब पकड़ रही है किंतु कुकदूर पुलिस जिस कार को पकड़ी है वह गौरमेंट सर्वेन्ट की लगता है बिजली विभाग की गाड़ी बकायदा लिखा हुआ है जो इस बात को प्रमाणित कर रहा है । मतलब छत्तीसगढ़ के शराब माफिया मध्यप्रदेश से

शराब लेकर बेच रहे हैं । राजनीतिक दल का संरक्षण से इंकार भी नही किया जा सकता है । इस मामले में बलौदाबाजार से बड़ा नेता गाड़ी छुड़ाने आया हुआ था । बताया जा रहा है मध्यप्रदेश में शराब सस्ती दरों में मिलता है ।इसका लाभ शराब माफिया उठा रहे हैं । खबर तो यहां तक की है छत्तीसगढ़ के लेबल लगाकर मध्यप्रदेश का शराब कोचिये

आसानी से बेच रहे हैं । बिजली विभाग की दोनों गाड़ी में 105 पेटी अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है उसकी कीमत 5 लाख 51 हजार 200रुपये बताया गया है । आरोपी तेजसिंह नायक,अनिल गुप्ता के खिलाफ धारा 34 (2) लगाकर न्यायालय भेज दिया है व दोनों गाड़ी को जप्त कर कार्रवाई कुकदूर पुलिस कबीरधाम कर रही है ।

Related Articles

Back to top button