कवर्धादुर्ग

मजदूरों के आंदोलन से झुका कारखाना प्रबंधन, बिना कारण काम से निकाले गए 293 मजदूरों को काम पर पुनः रखा गया

मजदूरों के आंदोलन से झुका कारखाना प्रबंधन, बिना कारण काम से निकाले गए 293 मजदूरों को काम पर पुनः रखा गया

कवर्धा,सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नही,मजदूर किसान हित में हमारी लड़ाई जारी रहेगी — आनंद सिंह ठाकुर

मजदूर है मजबूर नही ये बात कारखाना प्रबंधन को समझाने के लिए बेवजह झूठे केस मे थाने के दहलीज पर जाना पडा,हम ऐसे दबाव से झुकने वाले नही,ये हमारी पहली जीत है — रवि चंद्रवंशी

काम से निकाले गए युवावो को आधी रात नौकरी पर रखने का एलान कारखाना GM द्वारा किया गया

शक्कर कारखाना पंडरिया से बिना कारण किसी सूचना के निकाले करीब 700 मजदूर अपनी हक् अधिकार की मांग को लेकर पहले जिले के सभी नेताओ अधिकारियों के चक्कर काटे

दूसरी बार जब कारखाना के MD से अधिकार मांगने गए तो दमनकारी नीति अपनाते हुए 70 मजदूर साथियो पर FIR दर्ज कराकर हम सभी को थाना के दहलीज पर बैठा दिया गया

अब जब हम आखिरी बार आर पार की लड़ाई लड़ने गए तो दोपहर से लेकर शाम फिर रात 10 बजे तक हमारा आंदोलन जारी रहा*

आखिर कार कारखाना प्रबंधन को मजदूरो के सामने झुकना पड़ा, और वहां उपस्थित 293 मजदूर साथियो को तत्काल काम मे रखने की बात प्रबंधक द्वारा कहा गया

मजदूर साथियो के हक अधिकार की इस लड़ाई में बड़े भाई आंनद सिंह जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया हैं जिसके लिए सभी मजदूर साथि उनके आभारी हैं

मेरे उपर इस लड़ाई को लड़ते हुए किये गए FIR से जो मेरे को कमजोर करना चाहते थे वो ध्यान दें की हम ऐसे खेल से दबाव नही रहते बल्कि अपने आप को बड़ा भाग्यवान समझते हैं जो गरीब मजदूर के अधिकार मे आगे रहते हैं, कुछ करने से पहले ध्यान रखियेगा

*सत्य मेव जयते*

*रवि चंद्रवंशी*
*पंडरिया*

Related Articles

Back to top button