बलोदा बाजार

पर्यावरण को लेकर सजगता ऐसी की प्रेरणा लेकर शादी में रिटर्न् गिफ्ट में दे रहे पौधे पड़े पूरी खबर…

डोंगरगांव/बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू से प्रेरित होकर विरेन्द्र साहू महिला एवं बाल विकास अधिकारी डोंगरगांव ने अपने स्वंय के शादी में अपने घर आये सभी मेहमानो को रिटर्न उपहार मे एक एक पौधे भेट कर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया विरेन्द्र साहू जी का कहना है कि भोज साहू पर्यावरण प्रेमी के द्वारा लगभग 09 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए लोगो को जागरूक कर रहे हैं साथ उन्होने

अपने शादी में दहेज के रूप में अपने ससुराल पक्ष से 07 पौधे व सभी मेहमानो को उपहार के जगह पौधे मांगा था व वही अपने पुत्र वृक्षांश के जन्मदिन पर भी सभी मेहमानो को पौधे उपहार स्वरूप भेट किया था जिनसे मै बहुत ही प्रभावित हुआ और मै भी भोज साहू के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ठान लिया और अपनी शादी में

उपहार स्वरूप एक एक पौधे भेट कर अपना पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान दिया जिस तरह से आज आबादी बढ़ रही है उसी तेज गति से जंगल कट रहा है वातावरण संतुलित नही पा रहा है गर्मी के दिनो मे तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुँच जा रहा है वही बारिश के दिनो में कही अधिक बारिश तो कही पर आकाल की स्थिति हो रहा है समय रहते हमे सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button