कवर्धादुर्ग

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दो राज्यों को जोड़ने वाली 37 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य शुरू

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दो राज्यों को जोड़ने वाली 37 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य शुरू

कलेक्टर ने कबीरधाम जिले में पंडरिया-कुई-कुकदूर-बजाग मार्ग के प्रारंभिक कार्यो का निरीक्षण किया

कवर्धा,  छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण मार्ग कबीरधाम जिले के पंडरिया से बजाग मार्ग कुल 37 किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ की इस राजमार्ग निर्माण के लिए कुल 125 करोड़ रूपए की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दी गई है। कबीरधाम जिले की यह मांग बहुत पुरानी थी, पुरानी मांग पूरी होने पर कबीरधाम जिलेवासियों में उत्साह का वातावरण है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ इस सड़क निर्माण कार्यो की प्रारंभिक कार्यो का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री एम. प्रसाद एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के बैगा आदिवासी बाहुल पंडरिया विकासखंड के पंडरिया ब्लॉक से कुइ-कुकदूर से अगचरा कुल 37 किलोमीटर तक राजमार्ग का सड़क निर्माण होना है। यह राजमार्ग का सड़क निर्माण होने के बाद यह मार्ग मध्यप्रदेश के डिडौरी जिले से जुड़ जाएगा। आमजनों के लिए यातायात की सुविधाएं मिलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह यही मार्ग है, जहां आज भी लोग मध्यप्रदेश की पर्यटन तथा धार्मिक महत्व के स्थल नर्मदा नदी का उद्गम स्थल तथा अमरकटंक की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक छत्तीसगढ़ से जाते हैं। साथ ही मध्यप्रदेश के पर्यटक की छत्तीसगढ़ के खजूराहों के नाम से पहचाने जाने वाले भोरमदेव मंदिर और मैकल की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आते हैं।

Related Articles

Back to top button