कवर्धादुर्ग

वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 13 एवं 16 अक्टूबर को धमतरी में

वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 13 एवं 16 अक्टूबर को धमतरी में
कबीरधाम जिले के युवाओं के लिए 16 अक्टूबर 2019 तिथि नियत
कवर्धा, । भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा छत्तीसगढ़ के अविवाहित युवाओं हेतु वायु सैनिक ग्रुप वाई (ए.आई) के पदों पर भर्ती रैली का आयोजन 13 एवं 16 अक्टूबर 2019 को स्थान बाबू पंडरी राव कृदत स्टेडियम धमतरी में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के युवाओं हेतु 16 अक्टूबर 2019 तिथि नियत है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए टोकन सुबह 5 से 9 बजे तक प्राप्त किया जायेगा। टोकन प्राप्त उम्मीदवार ही भर्ती रैली और परीक्षा में सम्मिलित होगें।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार को इंटरमीडिएट, 10$2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से, विषय जो कि केन्द्रीय, राज्यकीय षिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयुसीमा के तहत 17 वर्ष से 21 वर्ष (19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 तक दोनो दिवस सम्मिलित) हो। अन्य के तहत ऊॅचाई न्यूनतम 165 से.मी., सीना हेतु न्यूनतम 5 से.मी. फैलाव, वजन ऊॅचाई एवं आयु अनुसार आवश्यक है। उम्मीदवार सामान्य श्रवण क्षमता, सामान्य दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। वेतनमान एवं भत्ते के तहत उम्मीदवार को प्रशिक्षण के दौरान 14,600 प्रतिमाह वृत्तिका एवं प्रशिक्षण सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर नियमानुसार वेतनमान देय होगा। आवश्यक दस्तावेज में उम्मीदवार को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र यथा 10वीं कक्षा की प्रमाण पत्र, 12वीं अथवा समकक्ष का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र (जिन्होने बारहवी या समकक्ष परीक्षा उपरोक्त जिले से पास न की हो) की मूलप्रति तथा तीन सेट स्वयं सत्यापित फोटोकापी, 10 पासपोर्ट आकार की रंगीन नवीनतम फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाईसेंस आदि), दो सफेद रंग के 26 बाई 12 से.मी. साईज के लिफाफे, एन.सी.सी. (यदि हो) प्रमाण पत्र, रबर, पेन्सिल, पेन, कटर, स्पोटर्स शू एवं शर्ट।
चयन प्रक्रिया के तहत फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पी.एफ.टी.) 1.6 कि.मी. दौड़ 06 मिनट 30 सेकंड में, 10 पुष-अप, 10 सिट-अप एवं 20 उठक बैठक पूरा करना होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण उम्मीदवार को उसी दिवस को लिखित परीक्षा देना होगा। लिखित परीक्षा के तहत अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान (अवधि 45 मिनट), एटी-1 (अनुकूलन परीक्षा-1) अवधि 30 मिनट, एटी-2 (अनुकूलन परीक्षा-2)। चिकित्सा परीक्षण के तहत रैली में ऊपर लिखित समस्त चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षा के लिए अनुशंसा किया जायेगा। शारीरिक टैटू के तहत केवल बाहरी हाथों के अदरूनी हिस्सा (कलाई से कोहनी तक) हाथ के पीछे अथवा हथेली के बाहरी भाग पर स्थायी शारीरिक टैटू और जनजातीय लोगों के परपंरा के अनुसार ही टैटू की अनुमति दी जाती है। बर्ष्ते उनका जिला जनजाति विकास अधिकारी से प्रमाणित टैटू का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। हालाकि टैटू को स्वीकार्यता, अस्वीकार्यता पर निर्णय का अधिकार चयन केन्द्र पर निर्भर है। स्थायी शारीरिक टैटू वाले उम्मीदवारों को टैटू के आकार एवं प्रकार के विवरण के साथ टैटू के दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो रैली स्थल पर प्रस्तुत करना होगा।
सामान्य जानकारी के तहत भर्ती रैली में कोई आवेदन पत्र आवश्यक नहीं है। सेवारत, सेवा निवृत्त एवं मृत वायु सेना कर्मियों के पुत्र भी पात्र है, बशर्ते की उनके माता या पिता उपरोक्त जिले में स्थित युनिट में कार्यरत हो या मूल निवासी हो (निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है)। साथ में आवश्यक कपड़े, जरूरी सामान, कुछ खाने पीने का सामान, पानी आवश्य रखें। मोबाईल, कैलकुलेटर वर्जित है। नाखून, बाल छोटे रखें। दॉत एवं कान की सफाई कर ही रैली में भाग लेवें। वायुसेना में चयन आपकी योग्यता के आधार पर ही होगा। भर्ती के संबंध में किसी बहकावें मे न आवें। भर्ती रैली अविवाहित युवकों के लिए है। अधिक जानकारी के लिए एयरमेन भर्ती कार्यालय 15 वायुसैनिक चयन केन्द्र, भोपाल (म.प्र.) के दूरभाष नंबर 0755-2661955 या वेबसाईट ूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्बकंबण्पद पर या जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button