दुर्गसंभाग

 अविनाश ठाकुर संभागीय पत्रकार अधिमान्यता समिति की सदस्य सूची में शामिल,,डी,एन, योगी ने, दी बधाई,

  1.  अविनाश ठाकुर संभागीय पत्रकार अधिमान्यता समिति की सदस्य सूची में शामिल,,,डी एन योगी ने दी बधाई
    रायपुर मंत्रालय जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने से संबंधित निर्णय लेने के लिए गठित संभागीय समिति में पत्रकार अविनाश ठाकुर को संभागीय सदस्य के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। उक्त समिति में जिले में अवनीश ठाकुर को लगातार दूसरी बार प्रतिनिधित्व मिला है। इस संबंध में मंत्रालय जनसंपर्क विभाग रायपुर से प्राप्त नियुक्ति आदेश के अनुसार पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने संबंधी संभाग स्तरीय समिति में कुल 9 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। उक्त समिति दुर्ग संभाग में पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने संबंधी निर्णय लेने में अपना विचार एवं सुझाव देंगे। उक्त पद पर अविनाश ठाकुर को नियुक्त किये जाने से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।

इस संबंध में उल्लेखनीय है कि जिले के पत्रकार अविनाश ठाकुर लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। वे वर्तमान में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वे पत्रकार संगठन के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। उनके कुशल नेतृत्व में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा जिले में कई उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। पत्रकारिता को मिशन मान कर स्वच्छ पत्रकारिता करने को अपना लक्ष्य मानने वाले अविनाश ठाकुर की पत्रकारिता जगत में स्वच्छ एवं निर्विवाद छवि के चलते प्रदेश भर में अच्छी छवि बन चुकी है। वे पत्रकार संगठन के माध्यम से पत्रकार हित में सदैव अग्रसर रहे है। उनकी इन्ही विशेषताओं के चलते उन्हे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्ग संभाग पत्रकार अधिमान्यता समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। बहरहाल अविनाश ठाकुर के नियुक्ति पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी, महासचिव विजय लाडग़े सहित पत्रकार संगठन एवं   जिले भर के पत्रकारों ने तथा,कबीर क्रांति के संपादक डी एन योगी ने दि बधाई

Related Articles

Back to top button