दुर्गबालोद

केरी जुंगेरा नाले में हुई घटना में 3 वर्षीय बच्चे समेत चार की मौत…

बालोद अनीश राजपूत

बालोद,जिला स्थित डौण्डीलोहारा ब्लाक के केरी नाला मे बहे चारो का शव अलग अलग समय पर मिल गया.बुधवार को देर शाम हुई इस घटना मे एक पुरूष दो महिला व एक तीन साल का बच्चा बह गये थे.घटना के दूसरे दिन गुरूवार को सुबह एक महिला दुलेष्वरी का शव मिला और शुक्रवार को अलग अलग समय मे महिला भावेष्वरी उनका पुत्र नागेश और रिष्तेदार मुकुन्द कुमार का शव नाला मे मिला.घटना के तुरंत बाद एसडीआएफ की टीम व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणो की मदद से लगातार इन चारो लापता लोगो के

खोजबीन मे लगे हुये थे.जहाॅ चारो के शव को नाले से ढूंढकर निकाल लिया गया.पुलिस अब इस पूरे मामले को अपनी जाॅच कार्यवाही के दायरे मे ले लिया है।.डौण्डीलोहारा केरीजुंगेरा मुख्य मार्ग मे ग्राम केरी के पास स्थित केरी नाला मे.नाला पार करने के दौरान एक ट्रेक्स तूफान वाहन बह गया..उसमे छैः लोग सवार थे.जहाॅ चालक भुवन लाल विष्वकर्मा और एक व्यक्ति द्वारिका सलामे तैरकर बाहर आ गये वही उसमे बैठे दो महिला भावेष्वरी बाई, दुलेष्वरी बाई एक तीन साल का बच्चा नागेष कुमार व एक बुजुर्ग मुकुन्द कुमार वाहन मे हि फंसे रह गये.और पानी की तेज बहाव के बह गये.इस धटना के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी.देर रात तक आला अफसरो की मौजूदगी मे खोजबीन की गई लेकिन चारो मे से किसी का पता नही

चला.वाहन दिखाई दिया जिसे किनारे तक लाया गया.दूसरे दिन गुरूवार को सुबह धटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर दुलेष्वरी बाई का षव झाड़ी मे फंसा मिला जिसे बाहर निकाला गया.और उसके बाद षुक्रवार को सुबह स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर मुकुन्द कुमार का षव मिला.दोपहर को स्थल से 8 किलोमीटर दूर मे भावेष्वरी बाई का षव मिला.दोपहर बाद बच्चे का षव मिला.पुलिस ने सभी षव का पोस्टमार्डम के बाद उनके परिजनो को सौप दिये.बताया गया कि यह हादसा बुधवार षाम को उस वक्त हुआ जब पुनारकसा के पाॅच लोग और चालक दल्लीराजहरा से ट्रेक्स तूफान वाहन मे पुनारकसा जा रहे थे.वाहन केरी नाला के

पास पहुॅचा तब पुल से लगभग तीन फिट उपर पानी बह रहा था.वाहन चालक ने खतरा को अनदेखा करते हुये.वाहन को पुल से पार कराने की कोषिष की.और तेज बहाव के कारण वाहन नाले मे बह गया।इस पूरे धटना को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुये.वाहन चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और उस पर कार्यवाही करने की तैयारी मे है।धटना के तुरंत एसडीआएफ की टीम व स्थानीय  पुलिस प्रषासन ने ग्रामीणो की मदद से लगातार इन चारो लापता लोगो के खोजबीन मे जुट गये.वही पूरे समय जिले के पुलिस अधीक्षक भी धटना स्थल पर डटे रहे।

Related Articles

Back to top button