बालोद

गुंडरदेही- न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंडरदेही पंकज दिक्षित के दिशा निर्देश में व थाना गुंडरदेही के तत्वाधान में विधिक सेवा यान पहुचा गुंडरदेही

गुंडरदेही-अनिश राजपूत

 गुंडरदेही,न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंडरदेही पंकज दिक्षित के दिशा निर्देश में व थाना गुंडरदेही के तत्वाधान में विधिक सेवा यान पहुचा गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर व उनके स्टाफ के द्वारा विधिक सेवा यान को शा.उ.मा. शाला गुंडरदेही,कचंदुर,कलँगपुर एवं ग्राम सिकोसा के बस स्टैंड लेजा कर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आम नागरिकों को सरल विधिक जानकारी व यातायात के नियमों एवं बालको से सम्बंधित

अपराध व महिलाओं से संबंधित अपराध जिसमे मुख्यतः टोहनी प्रताड़ना अधिनियम अश्पृश्यता अधिनियम (छुवा-छूत) से संबंधित लघु फिल्मो का प्रसारण विधिक सेवा यान के माध्यम से किया गया ।उक्त लघु फिल्मो ले माध्यम से आम जनो को गुड्स सेमेरिर्टन्स के बारे में व सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित की मदद व मदद करने वालो को कोर्ट में गवाही नही होती बाबत उच्चतर न्यायालय के दिशा निर्देशों को बताया।बालिकाओं से संबंधित अपराधों में गुड टच व बेड टच व पास्को एक्ट को बड़ी सफलता से लघु फ़िल्म के माध्यम से बताया गया।

Related Articles

Back to top button