दुर्गबालोद

रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक

बालोद/अनीश राजपूत

 बालोद,मंगलवार को शहर के रेस्ट हाउस में शांति समिति का बैठक हुआ बैठक में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन से लेकर शहर की अव्यवस्था को सुरक्षित व्यवस्था करने के सम्बंध में चर्चा हुआ। चर्चा में एडीशनल एसपी डी आर पोर्ते ने शहर के गणेश पंडाल समिति के सदस्यों कहा कि समिति के मुख्य सदस्यों का नाम व नम्बर का लिस्ट बना कर थाना में जमा करना अनिवार्य है ताकि कुछ विशेष जानकारी देने या आवश्यकता पड़ने पर फोन के माध्यम से बात हो सके। उन्होहे जिले के पेट्रोल पंपों में हो रहे चोरी डकैती तथा अन्य आपराधिक

घटनाओं से बचने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को विशेष जानकारियां दी। श्री पोर्ते ने पेट्रोल पंप में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे को 24 घण्टे चालू रखने तथा बिजली गोल हो जाने पर कैमरे का बैकअप रखना अनिवार्य बताया , पेट्रोल पंप में आधी रात पेट्रोल डलाने पहुचने वाले व्यक्तियों से दूर रहकर व तीन से कर्मचारी एक साथ खड़े होकर ही पेट्रोल डाले, पेट्रोल पंप में पहुचने से पहले एक भी सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए ताकि पेट्रोल पंप में पहुचने वाले हर गाड़ी का नम्बर कैमरे में कैद हो सके इससे आरोपि का पता लगाना आसान हो जाता है। सदर रोड मार्ग में आएदिन यातायात प्रभावित होता है जिसका मुख्य कारण यह है कि सदर रोड के व्यपारियो द्वारा दुकान के सामने ही अपने दो पहिया , चार पहिया वाहनों सहित बड़ी गाड़ियों को भी दुकान के सामने रख देते है जिससे यातायात प्रभावित होता है। बैठक में इस समस्या को दूर करने तथा व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यपारियो को दुकान के सामने या आसपास गाड़िया खड़े नही करने की बात बैठक में सामने आई इसके लिए अलग से पार्किन स्थल में गाड़ी खड़े करने की बात एडिशनल एसपी द्वारा कही गयी।

झांकी के दिन शराब दुकान बंद हो विकास चोपड़ा

शांति समिति के बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने झांकी के दिन शराब दुकान को बंद करने की बात मीटिंग में पहुचे आलाधिकारियों से कही इस पर शांति समिति की बैठक में पहुचे सदस्यों ने अध्यक्ष के इस बात पर समर्थन किया उल्लेखनीय है कि हर शाल गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ साथ झांकी जुलूस भी निकाला जाता है जिसमे लोग शराब के नशे में रहते है ऐसे में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई रहती है तथा मारपीट भी होती है। इस आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए शराब की दुकान को झांकी के दिन बन्द करने की मांग अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने एसडीएम व पुलिस प्रशासन के सामने रखी।

इस दौरान शांति समिति के बैठक में एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते, एसडीओपी पिसी श्रीवास्तव, एसदियम सिल्ली थॉमस , तहसीलदार रश्मि वर्मा, डी एसपी दिनेश सिन्हा, बालोद थाना प्रभारी अमर सिदार, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, विनोद बंटी शर्मा, योगराज भारती, नितेश वर्मा, दीपक देवांगन, रमेश मालेकर, काषिमुद्दीन कुरैशी, सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button