कांकेर

” RSS कार्यकर्ता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा और 3 गिरफ्तार बाकी की तलाश शुरू …

” RSS कार्यकर्ता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा और 3 गिरफ्तार बाकी की तलाश शुरू …

 कांकेर जिले के धूर नक्सली व सुदूर अंचल क्षेत्र दुर्गूकोंदल थानांतर्गत ग्राम – कोण्डे निवासी एवं RSS कार्यकर्ता दादूसिंह कोरटिया की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दुर्गूकोंदल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम – कोण्डे निवासी सुन्हेर पुडो, जयलाल मरकाम, जगदू कोर्राम को गिरफ्तार कर जेएमएमसी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया बाकी आरोपियों की तलाश जारी है इस पूरे मामले पर भानुप्रतापपुर SDOP अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया …. 27 अगस्त की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच ग्राम – कोण्डे निवासी दादूसिंह कोरटिया की गोली मारकर हत्या की गई थी और हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक के .एल.ध्रुव के मार्गदर्शन में टीम बनाकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की गई और जांच में चश्मदीद गवाह मृतक की पत्नी देवली कोरटिया के निशानदेही पर और आसपास के गवाहों के बयान के अनुसार ग्राम कोण्डे निवासी सुन्हेर पुडो, जयलाल मरकाम,

जगदूराम कोर्राम को धारा 147, 148, 149, 460, 302, 120 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया और आगे बताया कि तीनों आरोपी घटना के सहयोगी हैं ,साथी ही पूर्व में भी नक्सली गतिविधि में संलिप्त पाए गए हैं। वर्तमान में दादूसिंह कोरटिया की हत्या में प्लानिंग करने के साथ-साथ सहयोग भी किया है। इन्होंने पूछताछ में दादूसिंह की हत्या में शामिल होना कबूल किया है इनके अलावा गोली मारने, घर में जाकर दवाई मांगने सहित स्वीकार किया है तो वहीं अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है जो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ” !
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी राम नारायण ध्रुव, एसआई शिवकुमार खुंटे सहित दुर्गूकोंदल की पुलिस जवान बीएसएफ के अधिकारी जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button