कवर्धादुर्ग

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग का आयोजन। सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने षहर में पुलिस मित्र और ग्राम में ग्राम रक्षा समिति का करें गठन। अंजोर रथ के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थानो मे आमजनो को करे जागरूक। यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजनो को नियम कि दे विस्तार से जानकारी। जिले के सभी थानो में बाल मित्र कक्ष व जन सुविधा केन्द्र कि करे जल्द स्थापना।  वर्ष 2019 के पुर्व के सभी प्रकरणों का जल्द करें निराकरण।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग का आयोजन।
सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने षहर में पुलिस मित्र और ग्राम में ग्राम रक्षा समिति का करें गठन।
अंजोर रथ के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थानो मे आमजनो को करे जागरूक।
यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजनो को नियम कि दे विस्तार से जानकारी। जिले के सभी थानो में बाल मित्र कक्ष व जन सुविधा केन्द्र कि करे जल्द स्थापना।

 वर्ष 2019 के पुर्व के सभी प्रकरणों का जल्द करें निराकरण।
कवरध  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देषन में क्राईम मिटींग का आयोजन किया गया, क्राईम मिटिगं में उप पुलिस अधीक्षक आजाक बी.आर. मण्डावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र सिंह बेन्ताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर. कुजुर, रक्षित निरिक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल एवं जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहे कि सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही किया जाये ताकि अपराधों की रोकथाम की जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस वारंटों की तामीली षत प्रतिषत करने, स्थाई वारंटों की तामिली षीघ्र करने, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखनें तथा आवष्यक कार्यवाही करनें निर्देषित किया गया। अपने-अपने थाना क्षेत्रों के फरार वारंटियों को पकड़ने थाना स्तर पर टीम गठन कर जल्द से जल्द वारंट तामील करने कहा गया। श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा जारी प्रपत्रों एवं

सुप्रीम कोर्ट के निर्देषों का पालन करते हुए मानव तस्करी के कानूनों का पालन करते हुए बालक/बालिकाओं पर घटित अपराधांे में नियमानुसार पोक्सो एक्ट की कार्यवाही करें। अपराधों में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गई विवेचना संबधी बारिकियों पर विषेश रूप से ध्यान देते हुए विवेचना करें। सभी थाना क्षेत्रों में जुआ एवं अवैध षराब की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करें, 2019 से पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाएं। इसी तरह सभी थानों/चैकियों के एक-एक अपराधों पर गंम्भीरता से थाना प्रभारीयों से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जल्द निराकरण करने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त मालझृ

के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करें। षिकायत का जल्द निराकरण करें, गंम्भीर अपराधों एवं महत्वपूर्ण अपराधों में भगोड़े आरोपियों का पतासाजी गंम्भीरता से करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय पेष करें, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने सभी थाना प्रभारीयों को सक्त निर्देष दिया गया साथ ही बाल मित्र कक्ष व जन सुविधा केन्द्र की जल्द थानों में स्थापना करने कहा गया।
यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ

करने व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम-जनो को यातायात के नियमों की जानकारी देकर साप्ताहिक अभियान चलाकर जागरूक करें। वाहनों की चेकिंग निर्देशानुसार किया जाये तथा उन दुर्घटना गम्य स्थानो को चिन्हांकित करें जहाॅं अधिक दुर्घटनाएं घटित होती हंै, उन स्थानो पर हो रहे दुर्घटना के कारण को जानकर संबंघित विभागो को अवगत करायें, यदि रोड़ एक्सीडेन्ट में किसी कि मृत्यु हो लाये तो लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे वाहन चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण कि कार्यवाही करें, बस स्टैण्ड से निर्घारित स्थान के लिए निकलने वाली बस मालिको को मिटिंग लेकर जानकारी दे की बस स्टैण्ड से निकलने के बाद कोई भी बस षहर के अंदर ना रोके। भोरमदेव तिराहा के पास बिलासपुर रोड़ के किनारे बेतरतिब खड़े वाहनो के विरूध्द मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही करें जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके। थाना क्षेत्रों मे बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं किरायेदार, ड्रायवर, खलासी प्राईवेट संस्थाओ में कार्यरत कर्मचारीयों का सत्यापन करने थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है।
आम जनता व पुलिस के बीच मजबूत संबध बनाने अपने अपने थाना क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत षहर में पुलिस मित्र तथा ग्राम में, ग्राम रक्षा समिति का गठन कर गांव गांव में अंजोर रथ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं अपराधों से बचने की जानकारी लोगों को दंे, जिससे आम जनता की षिकायत एवं समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सके, आम लोगो से बेहतर संबंध रखें ताकि वो किसी भी समस्या को पुलिस को अपनें मि़त्र के भांति बताएं तथा पुलिस भी पुर्ण रुप सें अवगत हो सके और कार्यवाही के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसलिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा

जिले के सभी थाना/चैकी के सभी ग्राम में ग्राम रक्षा समिती का गठन करने व अंजोर रथ से आमजनो को जागरूक करने निर्देषित किया गया। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध यातायात अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करें, आए दिन रोड एक्सीडेंट में कई बडे़ से बडा़ दुर्घटना देखने में आ रहा है, जिसमें आमतौर पर मोटर सायकल चालक बिना हेलमेट, व षराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया जा रहा हैं, बिना हेलमेट, वा षराब का सेवन कर वाहन चलानें वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करने कहा गया।

Related Articles

Back to top button