कवर्धादुर्ग

 नशाखोरी के खिलाफ जंग,नाबालिगों को नशे से बचने , एन एस यू आई, उतरी मैदान में

कवर्धा, कबीर क्रांति ,बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर अब कवर्धा में भी इंजेक्शन के द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों,सिलोसन आदि को नाबालिग बच्चो द्वारा नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
यही बच्चे जिनके हाथों में मेडिकल की किताबें होनी चाहिए वो अब हाथों में इंजेक्शन लेकर नशा कर रहे है।उक्त मामले को लेकर छात्र

और जनहित मामले में सक्रिय रहने वाली जिला एनएसयूआई ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही की मांग की है।जिसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया है और विभागीय टीम बनाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित करने और

दुकानदारों पर कार्यवाही की बात की जा रही है।एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विकाश केशरी के मुताबिक 12 से 20 साल तक के युवा धड़ल्ले से चिन्हित स्थानों में सिलोसन,प्रतिबन्धित दवाई,व्हाइटनर का उपयोग

नशे में कर रहे है।युवा खुद अपनेहाथों से खुद को नशे का इंजेक्शन लगाते है।समय रहते इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है अन्यथा ये जरूर पूरी तरह कवर्धा शहर के युवाओं के खून में घुल जाएगा।
विकाश के मुताबिक कुछ लोगो द्वारा

अनैतिक रुप से पैसे कमाने के चक्कर मे ये सब सामानों का व्यापार किया जा रहा है जिसके लिए बाकायदा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी टीम बनाकर दिन रात लगाकर उन्हें पकड़ने की बात की है।जिला कलेक्टर से मांग के पश्चात विभागिय टीम का भी गठन कर दिया गया है। ,,,,, डी, एन, योगी एडीटर एन चीफ, कबीर, क्रांति,समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें,9425558295

Related Articles

Back to top button