कवर्धादुर्ग

दिव्यांग यात्रियों को मिले बसों में निःशुल्क सेवा का लाभ-कलेक्टर

कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को राज्य शासन द्वारा मिलने वाली सेवाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए

कवर्धा। निःशक्तजन यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निःशुल्क बस सेवाओं का लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण आज समय सीमा की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कबीरधाम जिले से संचालित होने वाली सभी बसों में दिव्यांग यात्रियों को निःशुल्क बस सेवा का लाभ मिलना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि जिले के एक दिव्यांग नागरिक ने कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के समक्ष उपस्थित होकर उन्होने बसों में मिलने वाली निःशुल्क यात्रा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री शरण ने जिले के समस्त दिव्यांगजनों को बस संचालकों द्वारा बसों में मिलने वाली निःशुल्क सेवा का लाभ नहीं दिए जाने वाली समस्या को संज्ञान में लेते जिला परिवहन अधिकारी को व्यवस्था दुरूस्थ करने के कड़े निर्देश दिए थे। इस समस्या को दूर करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई थी।

बैठक में जिला परिवहन अधिकरी श्री गौरव पाटले ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निशक्तजन और एचआईबी मरीजों को निःशुल्क बस सेवा लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया गया। उन्होने बताया कि सभी बस संचालकों को निर्देश जारी किया गया है कि जिन दिव्यांगजनों और एचआईबी के मरीजों को परिवहन विभाग द्वारा कार्ड जारी किया गया है, ऐसे यात्रियों को निःशुल्क सेवा का लाभ दिए जाए। उन्होने यह भी बताया कि जिस दिव्यांगजन ने शिकायत की थी, उस बस संचालक को नोटिस जारी कर संचालक से दो हजार रूपए का

अर्थदण्ड की वसूली की कार्यवाही भी की गई हैं।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सभी विभाग प्रमुखों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भेंट-मुलाकात-जन चौपाल में प्राप्त जिले से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकर के निर्देश दिए। उन्होने जनसूचना अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में विकासखण्ड स्तर और ग्राम पंचायत के सचिवों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को लाने लेजाने के लिए अवैध रूप से संचालित

ऑटो वेन पर सख्त कार्रवाई करने के जिला परिवहन अधिकारी को और आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधारने के लिए आधार शिविरों के आयोजन के लिए जिला ई-प्रबंधक को निर्देश दिये। कलेक्टर ने पंचायतों का भ्रमण कर निर्माण कार्यो एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन और संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शालाओं में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन पर कलेक्टर से अनुमोदन लेकर तत्काल कार्रवाई करने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धु्रव, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button