कवर्धादुर्ग

कवर्धा जिले में पहली बार 7 दिवसीय नि-शुल्क शिविर 17/08/19 से 23/08/19 ??️??️???️ नेत्र व मधुमेह जांच शिविर रेलवे संघर्ष समिति व पर्यावरण समिति! ?‍?‍?‍?जांच कराने वाले लाभार्थियों की संख्या 1. = पांडातराई 188 2. = बोड़ला 241 3. = झलमला(पिपरिया) 238 4 . =दुल्लापुर 232 5. =कुई-कुकदुर 228 6. पंडरिया ( प्रथम दिवस ) 320 7. पंडरिया ( द्वितीय दिवस ) 450 टोटल===- 1900

कवर्धा :-डी एन योगी एडीटर एन चीफ कबीर क्रांति

कवर्धा,जिले में 7 दिवस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के समापन कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि अपने उदबोधन में डाक्टर श्रीमती नीरजा सक्सेना ने कहा अरविंदो नेत्रालय इस किस्म के शिविर का आयोजन करती रही है पर आपके जिले में पहली बार रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ,सहयोगी मुकेश लोढ़ा, दिनेश जैन उनके पिता ईश्वरलाल जैन, कन्हैया लाल जैन ,गौतमचंद लोढ़ा के स्मृति में और समिति के सहयोग से

एक सफल आयोजन सम्पन्न हुआ है भविष्य में भी आप लोगों का ऐसा ही स्नेह मिला तो और भी बड़ी आयोजन करेंगे । अरविन्दो नेत्रालय के संचालक डॉ.आनंद सक्सेना के नाम से रायपुर छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान है जिसकी विशिष्टता की पहचान बड़े ही सरलतापूर्वक सहजता से कार्यकुशलता के साथ अरविन्दो की टीम ने

7 दिन में 1900 जरूरत मद लोगों को पहुंचाने का काम किया है अरविंदो की जो टीम जांच के लिये पहुचीं थी जिस तेजी व उर्जा के साथ काम कर रही थी उसकी प्रसंशा की जाय तो कम है क्योंकि आयोजन समिति ने प्रतिदिन के लिये जितना पंजीयन किया करते थे उससे भी ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाता था मतलब किसी को भी निराश होकर जाना न पड़े ऐसा प्रयास रहा है । आँख जांच के अलावा सुगर,बीपी,वेट व हाइट भी

परीक्षण कर बताते रहे हैं । विशिष्ट अतिथि राजकुमार तिवारी ने कहा कि लोग तो अपने लिये ज्यादा कुछ करते हैं पर परमार्थ के लिए बहुत ही कम करते आयोजन समिति ने जरूरत मद पहुँचविहीन लोगों तक विशिर के माध्यम पहुचकर लाभ पहुंचाने का काम किया है ऐसी आयोजन होते रहना चाहिए रेलवे संघर्ष समिति के सहयोगियों के माध्यम कराये गये कार्य से प्रेरणा मिलती है । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ऋषि कुमार शर्मा कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा कि मानव शरीर में आँख एक अतिसंवेदशील अंग है इसके बिना जीवन अधुरा रह

जाता है उन लोगों को ज्योति देने का काम जिले में अरविंदो की टीम ने किया है भविष्य में जब भी इस किस्म के यायोजन किये जायेंगे उसे हर स्तर पर हमारा सहयोग रहेगा । मंच को रेल्वे संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में 7 दिन तक अरविन्दो नेत्रालय की टीम ने शिविर के माध्यम आँखों की जांच कर 1900 लोगों को लाभ पहुचाया है परीक्षण के दौरान लगभग 200 लोगों के आँख की ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गई है उन सभी आंख के मरीजों का इलाज निःशुल्क अरविन्दो नेत्रालय

 डां श्री मती नीरजा सक्सेना का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया

 रायपुर में होना है ।किसी के भ्रम व बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है । झलमला पिपरिया से लेकर दुरस्त वनांचल क्षेत्र कांदावानी, सेंदुखर, भेलकी के विशेष पिछडी जनजाति बैगा आदिवासी लोगों तक को लाभ मिला है ।

 रेलवे संघर्ष समिति के आधार स्तंभ नन्दी घोष,पाठक जी,हेमचंद गुप्ता जी,साथ में आयोजक, मुकेश लोढा, जी

भविष्य में भी अरविन्दो नेत्रालय के तरफ से सहयोग मिलेगा तो आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रविनन्दन पाण्डे, रघुनन्दन पाठक, त्रिलोचन सिंह सलूजा, जसराज जैन ने भी सम्बोधित किया ।उक्त कार्यक्रम नीलू चंद्रवंशी,

नवभारत ब्यूरो चीफ श्री राजू तिवारी ने नेत्र व मधुमेह जांच शिविर समापन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर, हमें गौरवान्वित किया

 हेमचंद गुप्ता, बेजोपाठक, शिव सहाय गुप्ता, टिक्कू जैन, विजय चंदेल जी,मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, राजीव श्री वास्तव, नीलू शर्मा, नीरज सलुजा, सूर्या ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत राजपूत, अशोक छजेड़, किशोर जैन, राम कूमार टण्डन, रग्घू गुप्ता, संजय शर्मा, आदि गण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button