कवर्धादुर्ग

बोड़ला विकासखण्ड के कुपोषित बच्चों का होगा अब बेहतर उपचार- कलेक्टर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में हुआ पोषणपुर्नवास केन्द्र का उद्घाटन

बोड़ला विकासखण्ड के कुपोषित बच्चों का होगा अब बेहतर उपचार- कलेक्टर
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में हुआ पोषणपुर्नवास केन्द्र का उद्घाटन

कवर्धा। आदिवासी बैगा बाहूल बोडला विकासखण्ड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिले के पांचवे पोषण पुर्नवास केन्द्र का मंगलवार को विविधव शुभारंभ हुआ। बोड़ला में पोषण पुर्नवास दस बिस्तरीय केन्द्र संचालित होने से विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम वंनाचल क्षेत्रों में रहने वाले कुपोषित बच्चों को बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत सीईओ की विशेष उपस्थिति में कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने वाली महिला स्टॉफ श्रीमती यरून साहू के द्वारा जिले के नए एनआरसी केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
कलेक्टर श्री शरण एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने लोकार्पण के बाद एनआरसी केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होने वहां उपचार के लिए दर्ज बच्चों और उनके माता-पिता से भेंट कर राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कुपोषण से मुक्ति दिलाने वाली इस कार्यक्रम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री शरण ने अवलोकन करते हुए भरोसा जताया कि बोड़ला में जिले के पांचवे नए पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित होने से बोड़ला के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों जिनका आयु की तुलना में वजन कम है, ऐसे बच्चों को बेहतर उपचार होगा और उन्हे कुपोषण ऐसे गंभीर बीमारी से लड़ने की शक्ति मिलेगी। उन्होने बताया कि कबीरधाम जिले में कुपोषण के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिले के वनांचल क्षेत्रों बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के कुई-कुकदूर में दो नए पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित करने की मंजूरी दी गई है, इस तरह से जिले में कुल 6 पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित हों

Related Articles

Back to top button