कवर्धादुर्ग

जिले में कुल 6 पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित होंगे।

कवर्धा,उन्होने बताया कि जल्द ही कुई-कुकदूर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नए एनआरसी केन्द्र का संचालन शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं महिला एवं बाल  विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोड़ला में संचालित इस एनआरसी का लाभ वनांचल क्षेत्रों के रहने वाले कुपोषित बच्चों को मिलना चाहिए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपचार के लिए वनांचल क्षेत्रों के बच्चों की सूची तैयार कर और उन्हे इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुदेश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विनय सोनी, डीपीएम सुश्री नीलू घृतलहरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल कुर्रे सहित स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button