कवर्धादुर्ग

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनषिप 2019 के विजेताओं को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान।

कबीरधाम के 12 खिलाड़ियों ने 13 पदक पर किया कब्जा
कवर्धा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित। छत्तीसगढ़ सिनियर एथलेटिक्स चैम्पियनषिप 02 से 04 अगस्त 2019 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में आयोजित हुआ। इस चैम्पियनषिप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोषिएसन द्वारा आयोजित इस खेल में छत्तीसगढ़ के

20 जिलों के 350 सिनियर पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों एवं 40 से अधिक कोच मैनेजर षामिल हुए थे।
उक्त आयोजन में कबीरधाम जिले के 20 पुरूष एवं 20 महिला खिलाड़ियों को विषेष प्रषिक्षण पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह के निर्देषन में ट्रेनर प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैषी के द्वारा पूर्व से ही दिया जा रहा था। इस सिनियर राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनषिप में

कबीरधाम जिले के महिला खिलाड़ियों ने षानदार प्रदर्षन करते हुये 13 पदक जीतकर कबीरधाम जिला को गौरान्वित किया। कबीरधाम जिले से महिला खिलाड़ी अंकिता गुप्ता ने गोला फेंक एवं चक्र फेक में स्वर्ण पदक, प्रीति साहू ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, पार्वती यदु 10 किलोमीटर दौड़ में कांस्य पदक, थेमिन पात्रे ने ऊंची कूद में रजत पदक, प्रमीला धुर्वे ने भाला फेंक में कांस्य पदक, सनीता साहू ने ऊंची कूद में कास्य पदक, प्रमीला मेरावी लम्बी कूद में कास्य पदक, पंचवटी धुर्वे ने तारगोला फंेंक में कास्य पदक, सुमित्रा धुर्वे ने 400 मीटर बाधा दौड़ में कास्य पदक, उमा साहू ने चक्र फेंक में कास्य पदक, मोना 100 मीटर बाधा दौड़ में कास्य पदक, पोखराज तारगोला फेंक में कांस्य पदक प्राप्त किये। इस प्रकार कबीरधाम जिले के 12 खिलाड़ियों ने 13 पदक जीतकर षानदार प्रदर्षन कर जिले के नाम रोषन किया है।

इन खिलाड़ियों का पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये पुष्पगुच्छ भेंटकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य की षुभकानाएं दी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अजीत ओगरे एवं कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button