कवर्धादुर्ग

मां महामाया बोल बम समिति कुंडा ने किया भण्डारे का आयोजन

मां महामाया बोल बम समिति कुंडा ने किया भण्डारे का आयोजन

कवर्धा, पंडरिया सावन मास मे शिव भक्त प्रतिदिन जलाभिषेक के लिए अमरकंटक से कावर मे जल लेकर 120 किलोमीटर पद यात्रा कर शिव के धाम मे जलाभिषेक कर रहे है। इसी कड़ी मे कुंडा के मां महामाया बोल समिति के समिति के अध्यक्ष आचार्य प.नूतन शर्मा,त्रिशूल बम गोपी शर्मा,एवं झंडी बम सुरेश चन्द्राकर के अगवाई मे 75 सदस्यों ने 22 जुलाई 2019 को अमरकण्टक से

कांवर मे जल लेकर पद यात्रा कर ज्वालेश्वर महादेव डोंगरिया एवं बूढा महादेव कवर्धा मे जलाभिषेक कर शिव मंदिर कुंडा मे 29 जुलाई 2019 को जलाभिषेक शिव भक्त कावरियों के द्वारा किया गया। इसी के उपलक्ष्य मे मां महामाया बोल बम समिति कुंडा के द्वारा सावन मास के तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2019 को भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षैत्र के श्रद्धालुगणों ने भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए

Related Articles

Back to top button