बिलासपुरमुंगेली

: सुधर जाओ वरना सुधार देंगे

— कन्या हाई स्कूल में पढने वाली छात्राओं को परेशान करने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिस ने आज नगर में आपरेशन मजनू चलाकर मनचलों की ठोकाई की और हिदायत दी तथा विद्यालय में छात्राओं को विभिन्न जानकारी एसडीओपी के द्वारा दिया गया
मुगेली,तखतपुर नगर के कोटला मैदान में कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला संचालित है जहां पर लगभग 15 किलों मीटर दूरी के अंतर्गत छात्राएं पढने के लिए आती है जिसमें सांवाडबरा करनकापा सिलतरा पकरिया अमलीकापा ठकुरीकापा सेमरचुवा सहित आसपास के गांवों से छात्राएं पढने के लिए आती है सडक पर इन छात्राओं के

मनचलों के द्वारा छींटाकसी कर परेशान किया जाता है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी जिसके तहत एसडीओपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आज विभिन्न चौक चौराहों और सडकों पर आपरेशन मजनू चलाया और ऐसे मनचलों की खूब ठोकाई भी की गई जो आवारागर्दी करते सडक पर पाए गए इतना ही नही इन्हें ताकिद भी किया गया कि भविष्य में यदि और ऐसी गलती की गई तो पालकों को भी थाने में बुलाया जाएगा। सिविल ड्रेस में पुलिस एसडीओंपी अभिषेक सिंह सहित थाना प्रभारी राकेश चौबे सहित पुलिस बल घुम रहे थे जिसके कारण मनचले उन्हें पहचान नही पाए और चपेट में आते गए वहीं जब एक दो लोगों को मार पडी तो मनचले रास्ते बदलते नजर आए। आए दिन स्कूल लगने और छुट्टी के समय खूब दूपहिया वाहन में फर्राटे भरते रहते है परंतु आज पुलिसिया कार्यवाही के कारण सब बदं हो गया इसके बाद विद्यालय में छात्राओं को एसडीओपी ने कहा कि भविष्य में या कभी भी कोई व्यक्ति परेशान या छेडखानी करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को या रक्षा टीम को दे सकते है सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं छात्राओं को भी हिम्मत के साथ सामना करने को कहा गया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेश दुबे जितेंद्र शुक्ला एस के पाण्डेय रश्मि मिश्रा मिनाक्षी शर्मा अमोद एक्का मानसिंह कुर्रे सुनीता ध्रुव संजय कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button