Uncategorized

जिला-कबीरधाम पुलिस ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथोंं से गढ्ढा खोदकर वृक्षा रोपण किया

कवर्धा, कबीर क्रांति जिला-कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के निर्देषन में जिले के सभी थाना/चैकी/नक्सल केंपो में पर्यावरण प्रदूषण कम करने व लोंगो को वृक्ष लगाने हेतू पे्रित करने के उद्देष्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का

शुभारंभ दिनांक 29.07.2019 को किया गया। इसी कडी़़ में आज दिनंाक 30.07.2019 दिन मंगलवार को जनरल परेड के बाद जोराताल पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में 150 वृक्ष पुलिस अधीक्षक की  उपस्थिति मे सभी अधिकारी/जवानों से पौधारोपण कराया गया। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि

वृक्षारोपण का सिर्फ समर्थन करने मात्र से कार्यपूर्ण नहीं होगा अगर एक कदम आगे बढकर पौधा रोपण करें। और उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण शुद्ध व प्रदूषण निष्चित ही कम होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से वृक्ष लगाने के लिए स्वयं गढ्ढा खोदकर वृक्षारोपण किये। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित

अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। मानसून होने के कारण इस समय पौधें के बढ़ने की संभावना अधिक होती है जिसे हम कम देखरेख में भी बडा कर वातावरण को दुषित होने से बचा सकते है, सभी से अपिल भी किये कि घर में जितने भी सदस्य है उसके अनुपात में प्रतिवर्ष वृक्ष लगाए और उसे बड़ा करने से पर्यावरण प्रदूषण को निष्चित ही समाप्त किया जा सकता है। यह भी जानकारी दी की पौधारोपण का अभियान लगातार समय-समय पर चलाया जाता रहेगा तथा अधिक से

अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जायेगा वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पौधे रोपने हेतू उपलद्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नर्गिस तिग्गा बघेल, निरीक्षक षिवमंगल सिंह एवं अधिक संख्या में अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button