Uncategorized

कबीरधाम पुलिस द्वारा परिर्यावरण को स्वच्छ बनाने वृक्षारोपण किया गया।

जिले के समस्त थाना/चैकी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस परिवार ने भी रोपे वृक्ष।
कवर्धा,आज    जिला कबीरधाम में पुलिस अघीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के निर्देषन में जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियो को वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु निर्देषित किया गया था। समस्त थाना/चैकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चैकी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन कर आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु वृक्षारोपण किया गया।
इसी कड़ी में श्रावण सोमवार के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुराने पुलिस लाईन में स्थित मैदान में 111 अधिकारी/कर्मचारी जवानो तथा पुलिस परिवार के द्वारा 111 वृक्ष लगाए गये। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहे कि एक-एक वृक्ष के देख-रेख के लिए खाली समय में एक-एक अधिकारी/कर्मचारी तथा पुलिस परिवारिक जन को वृक्ष की संमपुर्ण जावाबदारी दी गयी जिससे अधिकारी जवानो ने अपनी उत्सुक्ता व प्रसन्नता व्यक्त किये। वृक्ष से आस-पास का वातावरण पूर्णता स्वच्छ एवं निर्मल होता है, तथा वृक्ष की हरियाली से मन प्रसन्न व शरीर स्वस्थ तथा कार्यषैली में वृद्धि होती है साथ ही वृक्ष के महत्व को भी बताया गया। पुलिस कार्यालय, थाना/चैकी एवं शासकीय आवासीय परिसर के आस-पास को स्वच्छ बनाने की पूर्ण जिम्मेदारी हम सब की है। जिसे सभी थाना/चैकी प्रभारियो द्वारा

प्रत्येक रविवार को या स्वयं समय का निर्धारण कर श्रमदान के माध्यम से आस पास को स्वच्छ बनाये रखने निर्देषित किया गया। इस अवसर पर

पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह, एसडीओपी. बोड़ला अजीत ओंग्रे, डीएसपी. अजाक बी.आर. मण्डावी, रक्षित निरीक्षक श्रीमति नरगिष तिग्गा बघेल, मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन एवं अधिक संख्या में पुलिस अधीक्षक/कर्मचारी एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button