कवर्धादुर्ग

एस,आई,कुलवंत ने छात्र छात्रओं को ट्रैफिक एवं नशा मुक्ति की दी जानकारी

एस,आई,कुलवंत ने छात्र छात्रओं को ट्रैफिक एवं नशा मुक्ति की दी जानकारी
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा मे एस,आई श्री कुलवंत तिर्की ने छात्र एवं छात्राओं को नशा मुक्ति एवं यातायात नियम की जानकारी दी
कवर्धा,छ्त्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरे प्रदेश मे नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस तरह जिला प्रशासन के द्वारा कबीरधाम में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है आज दिनांक 25 जुलाई 2019 को इसी कड़ी में आरक्षी केंद्र द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा मे नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चो को एस,आई,कुलवंत तिर्की के द्वारा नशा मुक्ति एवं यातायात नियम की जानकारी शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरचरण सिंह खनूजा,सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव वागीश चन्द्राकर, रोमी खनूजा,सोनू मेहरा,शब्बीर खान प्रभु सिंगरौल,आनंद दशरथ सोनवानी प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़ के समक्ष दी।एस,आई,कुलवंत तिर्की ने बच्चो को बताया कि नशा करने से क्या क्या नुकसान एवं बीमारी होता है।

श्री तिर्की ने बताया कि नशा करने से कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी होती है मान सम्मान नही होता है पैसे की बर्बादी होती आर्थिक स्थित खराब होने से घर बार बिखर जाता है इसी तरह बच्चो को यातायात की नियम का पालन करने कहा एवं नाबालिक छात्र छात्राओं को वाहन नही चलाने कहा अगर वाहन चलाते पाए गए तो पुलिस कार्यवाही करने बाध्य होगी उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरचरण सिंह,सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव,वागीश चन्द्राकर,एस,आई,कुलवंत तिर्की,रवि राजपूत,अजय चन्द्रवंशी,अरुण बघेल,आनंद परवाना सोनू मेहरा प्रभु सिंगरौल,शब्बीर खान रुपचंद पात्रे, प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़ सहित समस्त स्टॉप एवं बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button