कवर्धादुर्ग

कबीरधाम जिले के सभी 461 ग्राम पंचायातों में 19 जुलाई को होगा जन चौपाल

कबीरधाम जिले के सभी 461 ग्राम पंचायातों में 19 जुलाई को होगा जन चौपाल

राज्य शासन की प्राथमिकता वाले सभी कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित 25 बिन्दुओं पर ली जायेगी जानकारी

जिला प्रशासन की अभिनव पहल
जन चौपाल में निर्धारित बिन्दुओं पर ग्रामीणों से अहम चर्चा

कवर्धा,। कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल वनांचल क्षेत्र बोडला, पंडरिया, कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सभी 461 ग्राम पंचायतों में आगामी 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जन चौपाल में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में संचालित होने वाले जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए

जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय ग्राम नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जन चौपाल के लिए राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। जन चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा करने के लिए सरकार की विभिन्न विभागों में संचालित होने वाले योजनाओं पर आधारित 25 अलग-अलग बिन्दु तय किए गए है। जन चौपाल जिला प्रशासन का एक अभिनव पहल है।

कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कबीरधाम जिले में 19 जुलाई को जन चौपाल दिवस का आयोजन किया जाएगा। जन चौपाल दिवस में सभी नोडल अधिकारी अपने नोडल ग्राम पंचायत में उपस्थित हो कर ग्रामीणों के साथ शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी लेंगें। जन चौपाल में प्राप्त जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्र कर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को 20 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। नोडल अधिकारियों को गॉव के सुविधाजनक स्थान में जहॉ पर ग्रामीणां का आवागमन अधिक हो यथा गॉव के बीच खुले स्थान पर

जन चौपाल लगायेंगे, जिससे की अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हो ऐसे स्थान को जन चापाल के लिए चयन करना होगा। अपने ग्राम पंचायत में ग्रामीणोंजनों के साथ जन चौपाल में कम से कम 5 से 7 घंटे व्यतीत करना होगा। जिन अधिकारियां के पास दो से अधिक पंचायत है ऐसे नोडल अधिकारियों को 3 से 4 घंटे हर पंचायत को समय देना होग। नोडल अधिकारी आवश्यकता अनुसार रात्रि विश्राम भी अपने क्षेत्र में कर सकते है। नोडल अधिकारी एक दिवस अपने नोडल क्षेत्र के सरपंच, सचिव, कोटवार अथवा अन्य स्त्रोत से ग्रामीणों को चौपाल दिवस का आयोजन के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित करेंगे। जन चौपाल कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं पर जानकारी लेंगे तथा निर्धारित प्रपत्र में दिये गए 25 अलग-अलग बिन्दुओं को पढ़कर ग्रामीणों से उनकी राय ली जाएगी। इसके बाद प्रपत्र में इसकी प्रविष्टि करने हांगे। जन चौपाल के बाद नोडल अधिकारी को शासन की योजनाओं से निर्मित कुछ परिसंपत्ति का निरीक्षण ग्रामीणों के साथ करेंगे। नोडल अधिकारी

आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रदाय की जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांच के लिए भोजन भी करेंगे और भोजन की गुणवत्ता पर अपना अभिमत भी देंगे।
जन चौपाल में नोडल अधिकारी शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी देंगे। जिनमें मुख्य रूप से टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, कुपोषण से संबंधित, शिक्षा से संबधित, नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया,

शासन द्वारा बिजली बिल मे दी गई छूट, पेंशन योजना, निशक्तता प्रमाण पत्र, कृषि, ऋण माफी, नरवा-गरूवा-घुरूवा-बाड़ी, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी शामिल है। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणां से यदि ऐसी जानकारी प्राप्त होती है, जिसमें शासन की योजनाओं से क्षेत्र की जनता को, समुदाय को अथवा व्यक्ति विशेष के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया हो तो उसे भी निरीक्षण प्रपत्र में अवश्य रूप से शामिल किया जायेगा। साथ ही उल्लेखनीय कार्य का फोटोग्राफ्स भी प्रस्तुत करना होगा। नोडल अधिकारियों को जन चौपाल के आयोजन का फोटोग्राफ्स, वाट्सएप ग्रुप में ग्राम पंचायत का नाम उल्लेख करते हुए शेयर करने होंगे।

Related Articles

Back to top button