कवर्धादुर्ग

विधायक ममता चन्द्राकर विभिन्न कार्यक्रमो हुई शामिल महाविद्यालय की सुनी समस्या

कवर्धा,विधायक पंडरिया श्रीमति ममता चन्द्राकर अपने विधानसभा क्षैत्र पंडरिया अंतर्गत 13 जुलाई 2019 शनिवार को विभिन्न ग्रामो के विभिन्न कार्यक्रम मे की शिरकत ममता चन्द्राकर शनिवार को अपनी निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे गौरकापा के गौठान मे पौधारोपण एवं सुबह 12 बजे दुल्लापुर ( बाजार ) के स्कुल प्रांगण मे पौधारोपण कार्यक्रम मे शामिल होकर पौधा रोपित किया दोपहर 2 बजे इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया के जनभागीदारी पदभार ग्रहण कार्यक्रम मे शामिल हुए पदभार ग्रहण समारोह के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर महाविद्यालय के रिक्त शिक्षक सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली

महाविद्यालय से विधायक ममता चन्द्राकर को मिली जानकारी के अनुसार हिंदी रिक्त,वाणिज्य रिक्त,कला संकाय,भुगोल रिक्त,अंग्रेजी रिक्त,विज्ञान संकाय रसायन शास्त्र,रिक्त,वनस्पति शास्त्र रिक्त 1पद प्राणी शास्त्र रिक्त 1 पद भौतिक शास्त्र रिक्त 1पद गणित रिक्त 1पद क्रीड़ा विभाग क्रीड़ा अधिकारी अस्थायी रिक्त, ग्रंथपाल ग्रन्थालय रिक्त,सहायक ग्रेड 01 तृतीय श्रेणी 1पद रिक्त,सहायक ग्रेड 03 तृतीय श्रेणी 2 पद रिक्त,प्रयोगशाला तकनीशियन 4 पद रिक्त प्रयोगशाला परिचरक चतुर्थ श्रेणी 5 पद 3 पद रिक्त,है श्रीमति ममता चन्द्राकर ने जनभागीदारी के नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष दिनेश कोशरिया व महाविद्यालय के स्टॉप एवं नगरवासियों को विश्वास दिलाया की उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी से मुलाकात कर

इस सबंध अवगत करा कर रिक्त पदों की पूर्ति करने की मांग करेंगे
उक्त कार्यक्रम मे विधायक ममता के साथ राधेलाल भास्कर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,पारस बंगानी पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस,रामकुमार ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस,नवीन जयसावल सचिव जिला कांग्रेस,सूरज यादव सचिव जिला कांग्रेस,मनीष शर्मा महासचिव जिला यूथ कांग्रेस,मन्नू चन्द्राकर सचिव जिला कांग्रेस,मुकेश ठाकुर,पालेश्वर चन्द्राकर सभापति,प्रवीण गुप्ता श्रीमति नियति जयसवाल,गौतम शर्मा,घनश्याम साहू, उत्तर चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,डोमन सिंह मरकाम खोवाराम भास्कर,शैलेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र यादव,शिव गुप्ता,कुलबुल सोनवानी,प्रदीप जयसवाल,हरचरण सिंग,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्तागण एवं समस्त महाविद्यालय के स्टॉप उपस्थि रहे

Related Articles

Back to top button