कवर्धादुर्ग

लोहारा छेत्र के किसानो के साथ करीब 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पूनम चंद जैन व्यापारी पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग से,लोहारा थाने मे FIR दर्ज करने हेतु दिया गया आवेदन

लोहारा छेत्र के किसानो के साथ करीब 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पूनम चंद जैन व्यापारी पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग से,लोहारा थाने मे FIR दर्ज करने  दिया  आवेदन

 फर्जी चेक से किसानो को प्रताड़ित करने वाले व्यापारी  पुनम चंद जैन पर तत्काल कार्यवाही   और किसान का   पौसा भुगतान करवाये  जाने हेतु   अनिल दुबे  प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि

कवर्धा,लोहारा थाना छेत्र के निवासी  किसान बदरु राम पटेल व आत्मा राम ने विगत वर्ष व्यापारी पूनम चंद जैन को अपना चना बेचा था, जिनको भुगतान हेतु व्यापारी द्वारा 382200 रुपये व 530000 रुपये का चेक दिया गया था, जो की बाउंस हो गया है और आज तक किसानो का भुगतान उस व्यापारी द्वारा नही किया गया है । उक्त घटना की पुरी जानकारी किसान बदरू राम पटेल ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे दिया।तब भुगतान कराने मे सहयोग हेतु पुलिस थाना सहसपुर लोहारा को आवेदन दिया गया है और पुुुनम चंद के खिलाफ F,I,R,दर्ज,  करनेे आवेदन दिया गया ।

लोहारा मंडी मे किसानो कि धान चना अरहर दलहन तिलहन की लोहारा मंडी खरीदी कि मांग व किसानों को कवर्धा मंडी की दुरी एंव असुविधा के कारण लोहारा क्षेत्र के किसान भाइयो को होने वाले समस्यायो से निजात दिलाने के लिए बैठक किया गयाजो किसान अपना फसल कवर्धा लेकर नहीं जा पाते हैं उन्हे बिचौलिया व्यपारियो को कम दामो में बेचना पड़ता हैकिसानों कि समस्या को देखते हुये छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी एंव सैकड़ो किसान मंडी  जल्द चालु कराने को लेकर मंडी प्रांगण में एकत्रित हुऐकार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय  अनिल दुबे जी एंव महेन्द्र कौशिक,जैकरण पटेल योगेश शर्मा जलेश्वर राजपूत शिव कुमार साहू,रामकुमार वर्मा राम दास पटेल ,रवि चंद्रवंशी,अस्वनी यदु, सुख चरण साहू, भगत वर्मा,अरविंद शर्मा,भगत पटेल,गणेश शर्मा,ठाकुर राम वर्मा ,लक्ष्मण जोशी जोहन साहू सहित सैकड़ो किसान साथी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button