कवर्धादुर्ग

दुःख के समय भूपेश बघेल पर राजनीति करना अमित जोगी को कतई शोभा नही देता– सूरज यादव

दुःख के समय भूपेश बघेल पर राजनीति करना अमित जोगी को कतई शोभा नही देता– सूरज यादव

कवर्धा, पंडरिया,सूरज यादव सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा एवं मिडिया प्रभारी ( विधायक पंडरिया )   ने अमित जोगी के टिवीट पर दिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर  उक्त व्यान पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब मातृ शोक मे डूबे हुए थे तब अमित जोगी ने इस तरह का अशोभनीय टिवट पर ब्यान देना उन्हें कतई शोभा नही देता है इसे उनके राजनीतिक अज्ञानता को उजागर करता है और मैं इसका कड़े  कड़े शब्दों मे निंंदा करता हुं।
छतीसगढ़ के राजनीतिक मे बड़े ताकतवर नेता रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी जी का आज जो हालात हुए है काफी हद तक अमित जोगी के वजह से है श्री जोगी जी के इस हालात बनाने के लिए अमित जोगी काफी हद तक जिम्मेदार है अमित जोगी के कारण

अजित जोगी का राजनीति मे कद कम हुआ है सूरज यादव ने कहा राजनीति करने के लिए सड़क और विधानसभा का रास्ता है किसी के दुःख पर इस तरह का ओछी ब्यान बाजी और राजनीति करना अमित जोगी का बचकाना हरकत है किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का किसी के निधन पर इस तरह का अशोभनीय टिवट कर ब्यान बाजी करना उनके राजनीतिक अज्ञानता एवं बचकाना हरकरत को दर्शाता है और ये उस समय और बचकाना हो जाता जब किसी राजनीति के मंझे हुए खिलड़ी के पुत्र हो
सूरज यादव ने कहा की अमित जोगी को  भूपेश बघेल से माफी मांगना चाहिए

Related Articles

Back to top button