दुर्ग

: यह कंपनी दे रही थी सस्ते टूर पैकेज पर विदेश यात्रा का प्रलोभन: की करोड़ों की ठगी

: यह कंपनी दे रही थी सस्ते टूर पैकेज पर विदेश यात्रा का प्रलोभन: की करोड़ों की ठगी
 भिलाई। सस्ते टूर पैकेज पर विदेश यात्रा का प्रलोभन देने वाली एक कंपनी के डायरेक्टर को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कंपनी के डायरेक्टर ने इस प्रकार लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुका था। मामले में आरोपी टे्रवल कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि लगातार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 7 जुलाई को एक पीडि़त द्वारा पता चला कि यहां के होटल गारनेट में विदेशी यात्रा के नाम पर लोगों को

ठगले वाली कंपनी डूसन लाइफ स्टाइल इंडिया प्रालि का डायरेक्टर सालेम तामिलनाडू निवासी धर्मालिंगम प्रभाकरण द्वारा एक बड़ी मीटिंग की जा रही है। सूचना के बाद होटल में मोहन नगर थाना प्रभारी राजेश बागड़े के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। यहां मीटिंग के दौरान लोगों को सस्ते टूर पैकेज का झांसा दिया जा रहा था। मौके से पुलिस ने प्रभाकरण को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पता चला कि कंपनी द्वारा चेन मार्केटिंग के द्वारा लोगों को जोडऩे का झांसा दिया जा रहा है। एक सदस्य से 7000 रुपए लिया जा रहा था। कंपनी द्वारा इस प्रकार देश भर में सदस्य बना लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 व 4,5 इनामी चिटफंड व धन परिचालन स्कीम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button