कवर्धादुर्ग

 ।कांग्रेस मेंं मचा है घमासान

बिलासपुर भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा शासन में 3 बार के कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल को एक साल पहले ही राजनीति में कदम रखे शैलेश पांडे ने चुनाव क्या हरा दिया पूरा कांग्रेस संगठन शैलेश पांडेय के खिलाफ हो गया है । श्री पांडेय के लिए मुसीबत कम होने का नाम नही ले रहा है । शहर कांग्रेस को मजबूरन बैठक बुला कर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नही करने व शिकायत होने की स्थिति में संगठन से बात करने की हिदायत देनी पड़ी है ।

शहर विधायक शैलेश पांडेय को चुनाव जीतने के तुरंत बाद से उपेक्षा का सामना करना पड़ा है जबकि उन्हें शहर की जनता ने चुनाव जिताया है मगर संगठन से जुड़े कुछ लोग या यों कहें गुट विशेष के समर्थक लोगो द्वारा सुनियोजित ढंग से शैलेश पांडेय के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है तो दूसरी ओर पांडेय समर्थक लोग भी उसका जवाब दे रहे है इससे कांग्रेस की किरकिरी हो रही है । लोकसभा चुनाव में शैलेश पांडेय पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया जा रहा है । अब जबकि सामने नगर निगम समेत नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव होने है ऐसी स्थिति में कांग्रेस में झगड़ा ऐसे ही चलता रहा तो भाजपा को लाभ मिलने से कोई नही रोक पायेगा क्योकि भाजपा के तमाम हारे हुए नेता और विधानसभा चुनाव में जीत चुके विधायक भाजपा की सदस्यता अभियान में जोर शोर से जुट गए है ।बिलासपुर कांग्रेस में उपजे विवाद को समाप्त करने मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं का तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है । कांग्रेस के नेता 20 साल से सत्ता से दूर रहने के बाद भी कोई सबक नही ले रहे है और आपस मे विवाद कर जगहंसाई कर रहे है

Related Articles

Back to top button