कवर्धादुर्ग

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप वनांचल क्षेत्र कबीरधाम में कुपोषण समाप्त करने सुपोषण अभियान शुरू

आंगंनबाड़ी और स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मिलेगा पौष्टिक आहार अण्डा और केला

सुपोषण अभियान से बोडला और पंड़रिया विकासखण्ड के 84 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ

आंगनबाडी के 6 हजार और स्कूल के 78 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे

कवर्धा, । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में कुपोषण से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सुपोषण अभियान का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। कबीरधाम जिले के बैगा,आदिवासी बाहूल्य बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के आंगनबाड़ी और स्कूलों में पॉयलेट प्राजेक्ट के तहत सुपोषण अभियान शुरू किया रहा है। इस अभियान के तहत जिले के इन दोनों विकासखण्डों के आंगनबाड़ी केन्द्रों,प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में पोषण आहार अण्डा अथवा केला दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी के बच्चों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को अण्डा अथवा केला दिया जाएगा। इसी तरह स्कूलों के माध्यन्ह भोजन में सप्ताह में एक दिन बुधवार को अण्डा अथवा केला दिया जाएगा। बुधवार को दोनों विकासखण्डों के स्कूलों में अण्डा और केला वितरण किया गया। अधिकाश विद्याथियों द्वारा अण्डा पसंद किया गया। आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चे जो अण्डा का सेवन नहीं करते ऐसे बच्चों को अण्डा के पौष्टिक आहार के अनुरूप सामान कैलोरी वाले फल केला देने का प्राववधान किया गया है।

सुपोषण अभियान से बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 84 हजार बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में कुपोषण में कमी लाने के लिए जिला कलेक्टरों को आगामी एक साल के भीतर कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कुपोषण की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सुपोषण अभियान में व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सुपोषण अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने के लिए संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री समय-समय पर सुपोषण अभियान की समीक्षा भी करें।
वन,परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा

मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की मंशा के अनुरूप कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के तहत जिले के आदिवासी, बैगा बाहुल बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड में पॉलयेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की जा रही है।
कबीरधाम जिले के कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में सुपोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में दो दिन आंगनबाड़ी केन्द्र और एक दिन स्कूलों में पौष्टिक आहार अण्डा अथवा सामान कैलोरी वाले फल केला बच्चों को देने के निर्देश दिए है। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अनिल सिदार ने बताया कि बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के सभी आंगनबाड़ी अथवा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को अण्डा और केला फल दिया जाएगा। इस अभियान के तहत दोनों विकासखण्ड के वर्तमान में दर्ज के

आधार पर 6034 बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। बोडला विकासखण्ड में 313 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है,जिसमें 91 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र भी शामिल है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री केएल. मंहिलांगे ने बताया कि सुपोषण अभियान के तहत बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के 902 प्राथमिक और मीडिल स्कूलों के 78381 विद्याथिर्यों को सीधा लाभ मिलेगा। बोडला विकासखण्ड में प्राथमिक स्कूल 289,माध्यमिक स्कूल 144 है। इसी तरह पंडरिया विकासखण्ड में प्राथमिक स्कूल 315 और 1554 है,जिसमें 78381 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

राज्य शासन से बोड़ला और कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पोषण पुर्नवास केन्द्र की मिली मंजूरी

राज्य शासन से कबीरधाम जिले में कुपोषण की दर को कम करने के लिए बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के कुकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोषण पुर्नवास केन्द्र संचालित करने की मंजूरी मिली है। इन दोनों सामुदायिक केन्द्रों में पोषण पुर्नवास दस बिस्तर की मंजूरी मिलने से कुपोषण को कम करने लिए लिए चलाए जा रहे सुपोषण अभियान को विशेष बल मिलेगा। जिले में इससे पहले जिला अस्पताल, सहसपुर लोहारा,पंडरिया और झलमला में पुर्नवास केन्द्र एनआरसी संचालित है।

Related Articles

Back to top button