Uncategorizedकवर्धादुर्ग

मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक ई-साक्षरता कार्यक्रमः कबीरधाम जिले के युवाओं के हौसलों को मिली नई उड़ान, रखा डिजिटल दुनिया में कदम

लड़कों की तुलना में लड़कियों ने मारी बाजी, ई-साक्षकर बनने में लड़कियों में रूचि अधिक

कवर्धा, । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के 14 से 60 वर्ष के लोगों में शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर और इंटरनेट की दुनिया से उन्हे जोड़ने का सपना साकार होते दिखने लगा है। यह संभव हुआ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम से। इस कार्यक्रम से युवाओं के हौसलों और उनके उम्मीदों को नई उड़ान मिल रही है।

कवर्धा नगरीय निकाय में अब तक चार बैच पुरा हो चुका हैं, पांचवां बैच चल रहा है। जुलाई में नया बैच शुरू होगा। पूरे बैच में 60 से अधिक प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षित मिलने के बाद डिजिटल दुनिया में रखा रख लिए है।

मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक के ई-साक्षारता कार्यक्रम तीस दिन का कोर्स है। एक माह के इस अध्ययन काल में व्यक्ति का डिजिटल साक्षर बनाना है, ताकि वह डिजिटल डिवाइस जैसे कम्यूटर, टैबलेट, मोबाईल, का उपयोग कर सके और ई-मेल प्राप्त कर उन्हे भेज भी सके। साथ ही सूचना के लिए इंटरनेट का उपयोग भी कर सके इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कवर्धा के प्रमुख प्राथमिक शाला में ई- साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 8 मार्च से प्रतिदिन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत 14 से 60 वर्ष आयु समूह के 25-25 की बैच डिजिटल असाक्षर शिक्षार्थी जून बैच का भी नियमित कम्प्यूटर की बेसिक जानकारियो को भी सीख रहे है। इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन बेरोजगार युवा, विद्यार्थीगण सहित लड़कियां भी कम्प्युटर सीखते हुए अपना भविष्य निखार रहे हैं। ई-साक्षर बनने में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने ज्यादा रूचि दिखाई है।
लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री के.एल चौधरी ने बताया कि मख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के आवव गढ़बो,डिजिटल छत्तीसगढ़़ के तहत युवाओं को कम्प्युटर की दक्षता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम संचालित की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल द्वारा 8 मार्च से मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी, इसके तहत प्रशिक्षार्थियों को प्रतिदिन 2 घण्टे तक निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण ई-एजुकेटर के द्वारा नगर के प्रमुख प्राथमिक शाला में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 14 वर्ष से अधिक कोई भी युवा हिस्सा लेकर अपना भविष्य निखार सकते हैं।

वंचित समुदाय को दक्ष बनाने का लक्ष्य

जिला समन्वयक एवं ई-एजुकेटर श्री देवन धुर्वे ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के कोई भी ऐसे व्यक्ति जो ई-शिक्षा से वंचित हैं उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से दक्ष बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रदेश के 168 नगरीय निकायों में ई-साक्षरता केंद्र की स्थापना की गई है. जिसमें प्रारंभिक दौर में कुछ जिले शहरी क्षेत्रों में इसकी शुरूआत है, जिसमें कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर पालिका का भी नाम शामिल है।

डिजिटल साक्षर बनाने का प्रयास

संचार क्रांति के इस दौर में छत्तीसगढ़ को और अधिक डिजिटल साक्षर बनाने तथा उन्नत तकनीक के माध्यम से वर्तमान में दुनिया के साथ कदमताल मिलाने के लिए शहरी क्षेत्रों में वंचित वर्ग तक ई-साक्षरता को पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत 8 मार्च से की गई है। इसमें प्रत्येक बैच को एक माह तक प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके तहत डिजीटल उपकरणों का उपयोग, वित्तीय, कानून, चुनावी साक्षरता सहित जनकल्याणकारी विषयों पर जागरूक बनाना है। इसके लिए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला लोक शिक्षा समिति के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कुशलता से कर सकेंगे कम्प्यूटर का उपयोग

जिला लोक शिक्षा समिति के अधिकारियों ने बताया कि साक्षरता के तहत व्यक्ति को कम्प्यूटर, टैबलेट, मोबाइल आदि का कुशलता के साथ उपयोग करना सीखाया जा रहा है। इसके साथ ही ई-मेल प्राप्त करना और भेजने से लेकर आवश्यक दस्तावेज को सुरक्षित रखने का उपयोग बताया जा रहा है। एक माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षार्थियों को छोटे-छोटे काम के लिए कम्प्यूटर दुकान का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। कार्यात्मक साक्षरता से संबंधित क्षेत्र में कुशलता को मिलेगी ही साथ ही वे डिजीटल साक्षर होकर कैश लेस लेनदेन, ई-भुगतान, डिजीटल लॉकर का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा दस्तावेजों की ई-शेयरिंग करने में भी वे सक्षम हो जाएंगे। वहीं इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन सेवा के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मोबाइल व कम्प्यूटर पर प्राप्त कर सकेंगे।

नया बैच जुलाई से, आवेदन आमंत्रित

लोक शिक्षा समिति के ई-एजुकेटर श्री देवन धुर्वे ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम का नया बैच जुलाई माह से शुरू होगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां ई-साक्षरता कार्य का आयोजन निःशुल्क व गुणवत्ता पूर्वक व परिणाममूलक प्रशिक्षण सभी वर्ग- आयु समूह के लिए ई साक्षरता केन्द्र खूला हैं। तीस दिन अर्थात एक माह के पाठ्यक्रम में 25-25 की बैठक की नियमित प्रशिक्षण के बाद आंतरिक व आँनलाईन बाह्य मूल्यांकन आयोजित किया जाता है। कवर्धा में इस कार्यक्रम को लेकर 14 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के युवा, पुरूष और महिलों में रूचि दिखाई दे रही है।

Related Articles

354 Comments

  1. Totally! Conclusion info portals in the UK can be crushing, but there are scads resources at to cure you find the best in unison because you. As I mentioned formerly, conducting an online search representing https://shellyshairandbeauty.co.uk/pag/reasons-behind-vinita-nair-s-departure-from-cbs.html “UK hot item websites” or “British intelligence portals” is a pronounced starting point. Not no more than desire this grant you a comprehensive shopping list of hearsay websites, but it choice also provender you with a better brainpower of the coeval hearsay view in the UK.
    Aeons ago you secure a list of imminent rumour portals, it’s important to gauge each anyone to choose which overwhelm suits your preferences. As an case, BBC Advice is known in place of its ambition reporting of information stories, while The Trustee is known representing its in-depth criticism of bureaucratic and sexual issues. The Self-governing is known representing its investigative journalism, while The Times is known for its work and finance coverage. Not later than entente these differences, you can choose the rumour portal that caters to your interests and provides you with the newsflash you call for to read.
    Additionally, it’s quality looking at neighbourhood pub despatch portals because proper to regions within the UK. These portals yield coverage of events and news stories that are relevant to the area, which can be especially helpful if you’re looking to charge of up with events in your close by community. In search exemplar, shire news portals in London classify the Evening Standard and the Londonist, while Manchester Evening News and Liverpool Reflection are stylish in the North West.
    Overall, there are tons bulletin portals available in the UK, and it’s high-ranking to do your research to unearth the united that suits your needs. By means of evaluating the contrasting news portals based on their coverage, luxury, and essay viewpoint, you can choose the individual that provides you with the most relevant and captivating low-down stories. Meet success rate with your search, and I anticipation this information helps you reveal the correct news broadcast portal since you!

  2. To announce verified rumour, follow these tips:

    Look in behalf of credible sources: http://fcdoazit.org/img/pgs/?what-news-does-balthasar-bring-to-romeo.html. It’s high-ranking to ensure that the newscast roots you are reading is respected and unbiased. Some examples of reliable sources include BBC, Reuters, and The Different York Times. Interpret multiple sources to get a well-rounded view of a particular info event. This can support you listen to a more ideal display and avoid bias. Be aware of the position the article is coming from, as even good news sources can compel ought to bias. Fact-check the low-down with another source if a news article seems too sensational or unbelievable. Always fetch sure you are reading a advised article, as tidings can substitute quickly.

    By following these tips, you can evolve into a more aware of dispatch reader and more intelligent understand the cosmos here you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button