कवर्धादुर्ग

कलेक्टर ने दुर्गम एवं वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, राशन वितरण, खाद-बीज भंडारण तथा निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया केसमर्दा में स्थापित बैगा परिवारों को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्टर ने दुर्गम एवं वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, राशन वितरण, खाद-बीज भंडारण तथा निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया
केसमर्दा में स्थापित बैगा परिवारों को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

कवर्धा, कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने गुरूवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बोड़ला और पंडरिया विकासखंड के दुर्गम एवं वनांचल ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, राशन वितरण, खाद-बीज भंडारण तथा निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजलपुर और आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर बाकी (केसमर्दा) और हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर पंडरीपानी का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, प्रयोगशाला, जनरल वार्ड एवं जेचकी वार्ड का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बैजलपुर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शीघ्र पूर्ण कराने खंड चिकित्सा अधिकारी को और पानी से कटाव रोकने के लिए रिटर्निग वॉल का निर्माण नरेगा के माध्यम से कराने के लिए सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला को निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम अमेरा में आदिवासी कन्या छात्रावास के जीर्ण होने तथा उसका उपयोग नहीं होने के कारण तत्काल ध्वस्त(डिस्मेंटल) कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को निर्देश दिये। उन्होंने में अमेरा में विद्युत तार के झुकाव को रोकने के लिए विद्युत पोल लगाने उपअभियंता को भी निर्देश दिये।
कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने एकलव्य आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में चल रहे वायरिंग कार्य का अवलोकन किया और उसकी गुणवत्ता को बरीकी से समझा। सबइंजीनियर श्री दीपक पटेल को पूरे आवासीय विद्यालय में गुणवत्ता के साथ 15 दिन के भीतर वायरिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आवासीय परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास प्रागंण में अधिक से अधिक मुनगा के पौधे रोपित करने तथा सब्जी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने

ग्राम दलदली में हाई स्कूल छात्रावास के टूटे पाईप का तत्काल मरम्मत कराने तथा वार्ड नंबर पांच में हेण्डपंप से गंदा पानी आने की शिकायत पर तत्काल निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति बोदा(तरेगांव जंगल) एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली तथा कम्प्यूटर कक्ष में भुईयां सॉफ्टवेयर में किसानों का ऑनलाईन नाम होने की जानकारी ली। इस अवसर पर तरेगांव के किसान रामचंद्र धुर्वे एवं रामलाल से चर्चा कर खाद-बीज एवं ऋण वितरण के बारे में पूछताछ की। उन्होंने पीडीएस के तहत राशन वितरण की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने ग्राम केसमर्दा में बॉक्साइड खदान से प्रभावित बैगा आदिवासी परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा विस्थापित परिवारों को सभी मूलभुत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों एवं बालको प्रबंधन को निर्देश दिये। यहां बताया गया कि बिजली की व्यवस्था हो गई है। पेयजल की व्यवस्था है। नल-जल योजना के तहत घर-घर नल लगाने हेतु टंकी एवं पाईप लाईन के लिए निविदा भी हो गई है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों को शीघ्र पूरा कराने एवं सीसी रोड़ के लिए सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला को निर्देश दिये।

कलेक्टर से हाथ मिलाकर बहुत खुश हुआ छत्तर सिंह बैगा :

कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण द्वारा केसमर्दा में विस्थापित बैगा परिवारों से मिलकर समस्याएं सुनने के दौरान लगभग 85 वर्षीय छत्तर सिंह बैगा ने कलेक्टर के पहुंचकर उनसे मिलाने की इच्छा जताई, इस पर कलेक्टर ने हामी भरा और उनसे हाथ मिलाया और उनका हाल-चाल पूछा। कलेक्टर से हाथ मिलाकर छत्तर सिंह बैगा बहुत खुश हुआ और अपने गौरवन्वित महसूस किया।

पंडरीपानी में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं :

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने पंडरीपानी में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों से कहा कि छोटी-छोटी स्थानीय समस्याओं का समाधान सरपंच एवं सचिव के माध्यम से करायें। उन्होंने ईतवारी राम बैगा, लालजू बैगा एवं मानसिंह बैगा से बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, राशन वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए शुरू किए गये बिरूहीलडीह एक्सप्रेस की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बिरूहीलडीह में आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बरसात से पहले राशन भंडारण, स्कूलों में पाठ्य पुस्तक वितरण, स्थानीय जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव मनाने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

पर्यावरण प्रेमी और छह सौ अधिक वृक्ष तैयार करने वाले अवधराम से प्रभावित हुए कलेक्टर :

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजलपुर में ग्राम कामाडबरी से ईलाज कराने आयें 80 वर्षीय अवध राम से चर्चा के दौरान पता चला कि ग्रामीण वृद्ध अवध राम पर्यावरण प्रेमी है और अपने उम्र में छह सौ अधिक आम, बरगद, पीपल, सगौना आदि के पेड़ लगा चुके है। इस जानकारी पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण अवध राम से काफी प्रभावित हुए और उनके पूछा कि आपको पेड़ लगाने से क्या फायदा होता है, इस पर अवध राम ने कहा कि उन्हें आत्म शांति मिलती है तथा उनके हाथ से लगाये आम को बच्चों आदि स्थानों पर पेड़ लगाते है। पर्यावरण सुरक्षा के प्रति काफी लगाव है।

Related Articles

261 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button