रायपुर

BJP: से बाहर किए जाएंगे मंतूराम पवार, पार्टी हाई कमान जल्द ले सकती है फैसला….पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिए संकेत

BJP: से बाहर किए जाएंगे मंतूराम पवार, पार्टी हाई कमान जल्द ले सकती है फैसला….पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिए संकेत
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में एक बार फिर से विस्फोट करने वाले मंतूराम पवार को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है, बीजेपी संगठन मंतूराम पवार को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला जल्द ले सकती है | एक दिन पहले पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस बात का संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का कृत्य मंतूराम ने किया है, उससे उसका बीजेपी में रहने का सवाल ही खत्म हो जाता है, प्रदेश अध्यक्ष इस पर जल्द निर्णय लेंगे |
अंतागढ़ टेपकांड से दुरी बनाकर चलने वाले 15 सालों तक छत्तीसगढ़ के मुखिया रहने वाले डॉ. रमन सिंह का नाम अंततः अंतागढ़ टेपकांड मामले में सामने आ ही आया है, मंतूराम पवार ने कोर्ट को दिए लिखित बयान में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर सीधे आरोप लगाए हैं, मंतूराम ने कहा कि उन्हें अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बड़े नेताओं ने संपर्क किया, इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी के नाम भी शामिल हैं | साढ़े 7 करोड़ रुपये का लालच देकर उनकी नाम वापसी कराई गई | इस मामले में पूरा लेनदेन तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के घर में हुई थी |

Related Articles

Back to top button